दरअसल, इन दिनों साइबर ठग द्वारा फर्जी लोन और क्रिप्टो ऐप्स के जरिए फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. Google Play Store पर 20 ऐसे फर्जी क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट ऐप्स की पहचान की गई है, जो आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं. जिसे देखते हुए सिक्योरिटी फर्म CIRIL ने Android यूजर्स को अलर्ट किया है और तुरंत इन ऐप्स को फोन से हटाने की सलाह दी है. चलिए देखते हैं इन ऐप्स की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट को कैसे करें अपने आधार से लिंक? जानें तरीका, बिना इसके बुक नहीं होगा तत्काल टिकट
ये रही लिस्ट
- Suiet Wallet- co.median.android.ljqjry
- Pancake Swap- co.median.android.djrdyk
- Hyperliquid- co.median.android.epbdbn
- Raydium- co.median.android.epwzyq
- BullX Crypto- co.median.android.braqdy
- Meteora Exchange- co.median.android.kbxqaj
- BullX Crypto- co.median.android.ozjwka
- Hyperliquid- co.median.android.jroylx
- Suiet Wallet- co.median.android.mpeaaw
- OpenOcean Exchange- co.median.android.ozjjkx
- Raydium- co.median.android.yakmje
- Harvest Finance blog- co.median.android.ljmeob
- Pancake Swap- co.median.android.pkmxaj
- Suiet Wallet- co.median.android.epeall
- SushiSwap- co.median.android.pkezyz
- SushiSwap- co.median.android.brlljb
- Hyperliquid- co.median.android.djerqq
- Hyperliquid- co.median.android.aaxblp
- Raydium- co.median.android.pkzylr
- Suiet Wallet- co.median.android.noxmdz
कैसे करें डिलीट?
अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर तुरंत ही इन्हें डिलीट कर दें.
- ऐप को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में जाएं.
- Settings में जाने के बाद Apps में जाएं और उन ऐप्स को चुने जिन्हें डिलीट करना है.
- इसके बाद Uninstall के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगर ऐप Uninstall नहीं हो रहा है तो फिर वापस Settings में जाएं.
- इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद डिवाइस एडमिन ऐप पर क्लिक करें और एक्सेस को डिसेबल कर दें.
फटाफट कर लें ये काम
- फोन से ऐप्स को डिलीट करने के बाद अपने फोन में आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) को ऑन कर लें.
- साथ ही किसी भी अनजान लिंक के जरिए इस तरह के ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें.
- हमेशा ऐप्स को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या फिर आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने का तरीका, जान गया तो छोड़ देगा लाइनों में लगना