एक और डिजिटल अरेस्ट: डॉक्टर से ठग लिये 19 करोड़, जाल में ऐसे फंस जाते हैं शिकार

Digital Arrest: गुजरात की डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार बनीं. 19 करोड़ की ठगी. साइबर CID जांच में बड़ा खुलासा, जानें कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से

By Rajeev Kumar | August 1, 2025 4:53 PM
an image

Digital Arrest News Highlights

  • गुजरात की डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने 19 करोड़ रुपये की चपत लगायी
  • तीन महीनों तक वीडियो कॉल पर निगरानी, गहनों पर लोन, 35 खातों में ट्रांसफर
  • साइबर CID की जांच में यह भारत का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट घोटाला माना जा सकता है.

स्कैम की शुरुआत कैसे हुई?

15 मार्च को डॉक्टर को एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उनके मोबाइल में आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है. कॉल करने वाला खुद को सरकारी अधिकारी बताकर धमकी देने लगा कि सहयोग नहीं करने पर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद एक सब-इंस्पेक्टर, सरकारी वकील और अन्य फर्जी अधिकारियों ने उन्हें लगातार कॉल करना शुरू किया. डर और मानसिक दबाव में आकर डॉक्टर ने तीन महीने तक उनकी हर बात मानी.

कैसे हुआ 19 करोड़ रुपये का नुकसान?

  • डॉक्टर की जीवनभर की जमा पूंजी 35 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई गई
  • उनके गहनों पर लोन लेकर उसकी रकम भी हड़प ली गई
  • उनसे वीडियो कॉल पर गतिविधियां साझा करने और लोकेशन बताने को मजबूर किया गया
  • कॉल्स अचानक बंद होने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जांच और गिरफ्तारी

16 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद गुजरात CID साइबर क्राइम यूनिट ने जांच शुरू की. सूरत से एक आरोपी पकड़ा गया, जिसके खाते में ₹1करोड़ की रकम मिली. पूछताछ के जरिये पूरे नेटवर्क की पहचान की जा रही है.

क्या होता है Digital Arrest Scam?

यह खतरनाक ऑनलाइन ठगी होती है, जिसमें ठग खुद को CBI, पुलिस या ED का अधिकारी बताकर डिजिटल गिरफ्तारी का झांसा देते हैं. वे कानूनी कार्रवाई, गिरफ्तारी और मोबाइल बंद करने की धमकी देते हैं ताकि डर के चलते पीड़ित अपना पैसा ट्रांसफर कर दें.

कैसे बचें डिजिटल ठगी से?

  • किसी अनजान कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी या बैंक डिटेल्स न दें
  • खुद को अधिकारी बताने वाले से ऑफिशियल आईडी मांगें
  • ऐसे किसी कॉल से डरें नहीं, तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें
  • बैंक ट्रांजैक्शन से पहले दोबारा सोचें, और परिवार को सूचित रखें.

‘आपके खिलाफ 17 FIR हैं’ कहकर लाखों की हो रही ठगी, बचिए साइबर ठगी के नये तरीके से

Phone Farms: फेक कमेंट्स, लाइक्स और डिसलाइक से कैसे प्रभावित हो रहा है सोशल मीडिया का सच?

स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, वरना सौदा पड़ेगा महंगा

स्मार्टफोन में बार-बार दिखनेवाले ऐड्स करते हैं मजा किरकिरा? यह सेटिंग बदल कर दें छुट्टी

TEA App क्या है, जिसकी गलती से लीक हो गईं महिलाओं की 72 हजार तस्वीरें?

हैकर्स ने अपनाया नया हथकंडा! इन नंबर से आए कॉल्स तो भूल कर भी न उठाएं फोन, तुरंत करें यह काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version