भारत में iPhone बनाकर कितना कमाती है Apple?

Apple iPhone India Manufacturing: Apple भारत में iPhone बनाकर हर साल अरबों डॉलर कमाता है. लेकिन अगर मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाए, तो इससे भारत को रोजगार, टैक्स और ब्रांड वैल्यू का नुकसान होगा, जानें दोनों पक्षों पर असर.

By Rajeev Kumar | May 17, 2025 12:54 PM
an image

Apple iPhone India Manufacturing: Apple ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को iPhone मैन्युफैक्चरिंग का हब बना दिया है. भारत में उत्पादन से कंपनी को सिर्फ लागत में कमी ही नहीं बल्कि मोटा मुनाफा भी हो रहा है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात मानकर अगर कल को Apple भारत से प्रोडक्शन बंद कर दे, तो न सिर्फ भारत को बल्कि Apple को भी बड़ा नुकसान हो सकता है.

भारत में iPhone बनाकर कितना कमाती है Apple?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने 2023-24 में भारत से करीब 14 अरब डॉलर (लगभग ₹1.2 लाख करोड़) का iPhone एक्सपोर्ट किया. यह भारत के कुल मोबाइल एक्सपोर्ट का करीब 50% हिस्सा था. यानी Apple की भारत में मैन्युफैक्चरिंग अब न केवल घरेलू बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी भारी कमाई का जरिया बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग जल्द, जानें भारत, दुबई और अमेरिका में कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: IND-PAK Tension: ऐपल को ट्रंप का फरमान- भारत में आईफोन बनाना बंद करो… और अमेरिकी राष्ट्रपति को मिल गया करारा जवाब

iPhone का अगर प्रोडक्शन रुकता है तो क्या नुकसान होगा?

भारत को नुकसान

रोजगार में गिरावट : Foxconn, Wistron, Pegatron जैसे Apple के सप्लायर्स लाखों भारतीयों को रोजगार देते हैं.

टैक्स घाटा : भारत सरकार को आयात शुल्क और टैक्स से मोटी कमाई होती है जो बंद हो सकती है.

Make in India को झटका : भारत की मैन्युफैक्चरिंग छवि को नुकसान पहुंचेगा.

Apple को नुकसान

कम लागत का फायदा खत्म : भारत में प्रोडक्शन चीन की तुलना में सस्ता है, जिससे लागत में बचत होती है.

सप्लाई चेन पर असर : China+1 स्ट्रैटेजी के तहत भारत Apple की वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग बेस है.

भारतीय बाजार की नाराजगी : भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है; यहां लोकल मैन्युफैक्चरिंग से iPhone सस्ते रहते हैं.

Apple के लिए स्ट्रैटेजिक मूव

भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग Apple के लिए सिर्फ लागत घटाने का जरिया नहीं बल्कि एक स्ट्रैटेजिक मूव है. अगर प्रोडक्शन बंद होता है, तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और वैश्विक छवि को भी गहरा झटका लग सकता है और Apple को भी लॉजिस्टिक और ब्रांड वैल्यू, दोनों स्तरों पर घाटा उठाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Apple अपनी इस गलती के लिए हर यूजर को दे रहा ₹8500 का मुआवजा, जानिए कौन कर सकता है क्लेम

यह भी पढ़ें: iPhone, iPad और Mac यूजर्स के लिए सरकार का ALERT: CERT-In ने जारी की हाई-सेवेरिटी एडवाइजरी

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version