iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा
Apple iPhone 16 Series Price and Availability in India: ऐसा पहली बार होगा कि भारत में बने आईफोन अब बिक्री के शुरुआती दिनों से ही दुनियाभर के हर कोने में उपलब्ध होंगे.
By Rajeev Kumar | September 10, 2024 10:44 AM
Apple iPhone 16 Series Price and Availability: ऐपल के नये आईफोन्स को लेकर इंतजार अब पूरा हो गया है. टेक कंपनी ने आईफोन 16 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. नये आईफोन्स चार मॉडल्स में आये हैं और एआई सहित दमदार फीचर्स से लैस हैं. आईफोन 16 की कीमत 128GB स्टोरेज के लिए 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) रखी गई है. आईफोन 16 प्लस के 128GB मॉडल की कीमत 899 डॉलर (लगभग 75,500 रुपये) होगी.
आईफोन 16 सफेद और काले रंग के अलावा अल्ट्रामरीन, टील और गुलाबी रंगों में उपलब्ध होगा. आईफोन 16 प्रो सीरीज मॉडल्स की बात करें, तो इसके 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,899 रुपये) है. वहीं, आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,199 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) खर्च करने होंगे.
भारत में बने नये आईफोन पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे
ऐपल का खास ध्यान भारत पर है. भारत में बने आईफोन्स दुनियाभर में बिकेंगे. ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन 16 मॉडल का उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है. आज लॉन्च होने के बाद 10-12 दिनों के भीतर भारत में बने आईफोन स्टोर पर आने की उम्मीद है. ऐसा पहली बार होगा कि भारत में बने आईफोन अब बिक्री के शुरुआती दिनों से ही दुनियाभर के हर कोने में उपलब्ध होंगे. ऐपल ने चीन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से भारत में उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है.