मोबाइल फोन इंडस्ट्री की जान है iPhone
आपको बता दें की Apple ने 2007 में अपना पहला iPhone बाजार में उतारा था. iPhone के आने से मोबाइल फोन इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल गयी. उस समय से लेकर आज तक iPhone महज एक गैजेट नहीं रहा, बल्कि तकनीकी बदलाव की मिसाल भी बना है. बाजार में भले ही कितनी भी कंपीटीटर्स हो, लेकिन यह आंकड़े दर्शाते हैं कि iPhone की लोकप्रियता आज भी उतनी ही मजबूत बनी हुई है.
1 अरब से 3 अरब iPhones तक का सफर
साल 2016 में Apple ने 1 अरब iPhones की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. हालांकि कंपनी ने 2 अरब iPhones बिकने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह माइलस्टोन 2021 के करीब हासिल गया था. अब 2025 में, यानी महज चार साल के भीतर, Apple ने 3 अरब iPhones की बिक्री का ऐतिहासिक मुकाम भी पार कर लिया है.
क्यों हैं iPhone इतने पॉपुलर?
- iOS ऑपरेटिंग सिस्टम जो समय-समय पर अपडेट होता रहता है.
- App Store, iCloud और AppleCare जैसी सुविधाएं.
- Apple का भरोसेमंद हार्डवेयर और प्रीमियम ब्रांड वैल्यू.
अब AI युग की ओर कदम
Apple ने अपने डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाना शुरू कर दिया है. इसके बावजूद, कंपनी के पूरे इकोसिस्टम का केंद्र बिंदु आज भी iPhone ही बना हुआ है. इसका प्रमाण Apple द्वारा 3 अरब से अधिक iPhone की शिपिंग बताती है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी भारत में सबसे अमीर, AI से पूछा- पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश और श्रीलंका में सबसे दौलतमंद कौन? मिला ऐसा जवाब
यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale में मची है लूट! iPhone 16 हो या Galaxy S24, सब मिल रहे कौड़ियों के भाव