WWDC में Apple का ऐलान, अब iPhone यूजर्स को मिलेगी AI बेस्ड Call Recording फीचर

Apple WWDC 2024: इस साल के Apple WWDC 2024 ईवेंट में एप्पल ने अपने iPhone यूजर्स के लिए कई गजब के फीचर्स जोड़े हैं. जिनमें कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी शामिल है, ये फीचर AI तकनीक से लैस होगा. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खास होगा

By Aryan Raj | June 12, 2024 2:45 PM
an image

Apple WWDC Update: Apple ने इस साल अपने WWDC ईवेंट में आईफोन यूजर्स के लिए कई सारे AI बेस्ड फीचर जोड़ने की बात कही है. ईवेंट में Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 और एक नया पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम – Apple Intelligence को पेश किया है. इन अपडेट्स के जरिए iPhone, iPad और Mac यूजर्स को कई कूल ऐडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे. उन्हीं में से एक होगा कॉल रिकॉर्डिंग फीचर.

Apple ने WWDC 2024 ईवेंट के पहले दिन ही IPhone कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का ऐलान कर दिया था. ये फीचर बिल्कुल एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर जैसा ही होने वाला है. ये फीचर सुरक्षा के लिहाज से सेक्योर बनाया गया है. इसमें यदि आप बिना सामने वाले शख़्स के इजाजत के कॉल रिकार्ड करते हैं तो आप पकड़े जाएंगे.

दरअसल एंड्रॉयड की तरह इसमें भी जैसे ही किसी की कॉल रिकार्ड करने जाएंगे सामने वाले को तुरंत सूचना मिल जाएगी की उनकी कॉल रिकार्ड हो रही है. इस तरह से ये फीचर iPhone यूजर्स के लिए सुरक्षित है और ये उनके काम को आसान बनाएगा साथ ही वो अपना जरूरी नोट या बात फोन पर रिकार्ड कर उसे शेयर भी कर पाएंगे. बता दें कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान यूजर्स को End और Mute का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा.

Also read : Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version