1 हजार फीट की ऊंचाई से बर्फ में गिर गया शख्स, Apple Watch ने बचायी जान

Apple Watch Saves Life: ऐपल वॉच का एसओएस फीचर स्कीयर की जान बचाने में अहम साबित हुआ. इस तकनीक ने उस स्कीयर को सही समय पर बचाया और उसकी सटीक लोकेशन भेजकर बचावकर्मियों को मदद दी.

By Rajeev Kumar | January 29, 2025 7:09 PM
an image

Apple Watch Saves Life: ऐपल वॉच ने पहले भी कई बार लोगों की जान बचाई है और हाल की एक घटना में, इसने एक स्कीयर की जान बचायी. अमेरिका के वॉशिंगटन में, एक स्कीयर बर्फीली ढलान से 1,000 फीट गिर गया. Apple Watch के Fall Detection फीचर ने जैसे ही स्कीयर के गिरने का पता लगाया, उसका इमरजेंसी SOS फीचर एक्टिव हो गया, जिससे उसकी जान बचायी गई.

ऐपल वॉच ने भेजा इमरजेंसी अलर्ट और यूजर की सटीक लोकेशन

इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद स्कीयर बुरी तरह घायल हो गया और बेहोश हो गया. लेकिन Apple Watch ने स्वचालित रूप से इमरजेंसी अलर्ट भेजा और उसकी सटीक लोकेशन भी भेज दी. 9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने उस लोकेशन का उपयोग कर स्कीयर को खोजा और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर इलाज किया.

कैसे काम करता है Apple Watch का SOS फीचर?

Apple Watch का SOS फीचर स्कीयर की जान बचाने में अहम साबित हुआ. इसमें फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS जैसे विकल्प होते हैं, जो अचानक गिरने या दुर्घटना के बाद मदद के लिए रिस्पॉन्डर्स को कॉल कर सकते हैं, चाहे आप कॉल करने की स्थिति में न हों. इस तकनीक ने उस स्कीयर को सही समय पर बचाया और उसकी सटीक लोकेशन भेजकर बचावकर्मियों को मदद दी. यह घटना यह साबित करती है कि तकनीक न केवल जीवन को सुरक्षित करती है, बल्कि जीवन रक्षक भी बन सकती है.

DeepSeek: चीन के छोटे स्टार्टअप ने सिलिकॉन वैली में कैसे मचाया तूफान? पस्त हो गई दिग्गज अमेरिकी कंपनियां

Google Daily Listen Feature: गूगल ने लाॅन्च किया ‘डेली लिसन’ फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version