Apple का अगला कमाल, iPhone 17 सीरीज में मिलेंगे ये 5 जबरदस्त अपडेट

Apple जल्द लॉन्च करने वाला है iPhone 17 सीरीज भारत में. नए डिजाइन, बेहतर कैमरा फीचर्स, और आकर्षक रंग विकल्पों के साथ यह सीरीज सितंबर 2025 तक आ सकती है. जानिए इसकी अनुमानित कीमत, लॉन्च डेट और वो सबकुछ जो iPhone 17 को बना सकता है साल का सबसे चर्चित स्मार्टफोन.

By Rajeev Kumar | June 24, 2025 1:55 PM
an image

Apple की अगली फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज पर चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस सीरीज को सितंबर 2025 में पेश कर सकता है. iPhone 17 मॉडल्स में नया स्लिम डिजाइन, बेहतर कैमरा टेक्नोलॉजी और अधिक स्टाइलिश रंग विकल्प देखने को मिल सकते हैं. iPhone 17 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग से पहले आइए जानें वह सबकुछ जो जानना जरूरी है.

डिजाइन और लुक

iPhone 17 Plus को एक पतले और हल्के प्रोफाइल के साथ पेश किया जा सकता है. खबरें हैं कि इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम और मैट फिनिश ग्लास बैक होगा जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाएगा.

कैमरा फीचर्स

Pro वेरिएंट्स में 48MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ बेहतर Zoom और कम रोशनी में शानदार प्रदर्शन देने वाले कैमरे हो सकते हैं.

आईफोन खरीदना दुबई में अच्छा या भारत में फायदेमंद, जानिए कहां है बेहतर डील?

40 हजार में बिक रहा है iPhone 13, क्या 2025 में यह खरीदने लायक है?

रंग विकल्प

iPhone 17 सीरीज में पिंक, सिल्वर, ब्लू और मिडनाइट जैसे नए रंग देखने को मिल सकते हैं, जो युवा यूजर्स को खासकर आकर्षित करेंगे.

भारत में लॉन्च डेट और संभावित कीमत

iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग सितंबर 2025 में संभावित है. भारत में इनकी कीमत ₹79,900 से शुरू हो सकती है, जबकि Pro मॉडल्स ₹1,29,900 से ऊपर हो सकते हैं.

बड़ा डिजाइन और कैमरा अपग्रेड

iPhone 17 सीरीज Apple के इतिहास में एक बड़ा डिजाइन और कैमरा अपग्रेड लेकर आ रही है. अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं तो इस लॉन्च पर जरूर नजर रखें.

10 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone 16, जानें कहां मची है लूट

इन iPhone यूजर्स को नहीं मिलेगा iOS 26 का अपडेट, चेक कर लें आपका मॉडल लिस्ट में है या नहीं

iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका

WWDC 2025: Apple ने iOS 26, macOS Tahoe और Apple Intelligence का किया ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version