India Pakistan Tension: 3 दिन बंद रहेंगे ATM? वायरल मैसेज निकला झूठा, PIB ने किया बड़ा खुलासा

India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच वायरल हो रहा है एक फेक WhatsApp मैसेज जिसमें दावा है कि देशभर के ATM 2-3 दिन के लिए बंद रहेंगे. PIB Fact Check ने इस दावे को फर्जी बताया है. जानिए क्या है सच और क्यों ऐसे मैसेज से सावधान रहना जरूरी है.

By Rajeev Kumar | May 9, 2025 8:33 PM
an image

India Pakistan Tension | Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर भ्रामक खबरें भी तेजी से फैल रही हैं. हाल ही में WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि भारत में अगले 2-3 दिनों तक सभी ATM बंद रहेंगे. हालांकि, PIBFactCheck ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया है.

क्या है वायरल मैसेज का दावा?

WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा गया कि “जंग जैसे हालात के चलते भारत सरकार देशभर में 2-3 दिन के लिए ATM सेवाएं बंद करने जा रही है.” इससे लोगों के बीच घबराहट फैल गई और कई जगह कैश निकालने की भीड़ देखी गई.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान संग तनाव के बीच स्मार्टफोन में बरतें ये 5 सावधानियां, बनें जिम्मेदार नागरिक

यह भी पढ़ें: क्या है Loitering Munition तकनीक? जिसने बाज की तरह दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा

यह भी पढ़ें: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

PIB ने किया खुलासा

PIBFactCheck ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर स्पष्ट किया कि यह दावा पूरी तरह गलत और अफवाह है.PIB ने कहा कि:

“भारत सरकार या किसी बैंक ने ATM सेवाएं बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है. देशभर में ATM पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.”

साथ ही PIB ने जनता से अपील की कि वे बिना सत्यापन के इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड न करें और किसी भी जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों जैसे बैंक की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें.

प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश

विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा पर बने हालात का फायदा उठाकर कुछ तत्व फेक न्यूज और अफवाहें फैला रहे हैं, ताकि देश में भ्रम और डर का माहौल बने. ऐसे समय में जागरूक रहना और फर्जी सूचनाओं से बचना बेहद जरूरी है.

खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

किसी भी वायरल मैसेज को बिना जांचे आगे न बढ़ाएं.

जरूरी हो तो अपने बैंक से संपर्क करें.

PIBFactCheck या सरकारी चैनलों से सत्यापन करें.

अफवाहों को नजरअंदाज करें और शांति बनाए रखें.

ATM सेवाएं पूरी तरह चालू हैं. वायरल WhatsApp मैसेज झूठा है. जागरूक बनें और अफवाहों से दूर रहें.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया भारतीय राफेल जेट? PIB ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें: Airports Closed Fact Check: भारत में एयरपोर्ट एंट्री बैन की खबर हो रही वायरल, PIB ने बताया फर्जी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version