India Pakistan Tension | Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर भ्रामक खबरें भी तेजी से फैल रही हैं. हाल ही में WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि भारत में अगले 2-3 दिनों तक सभी ATM बंद रहेंगे. हालांकि, PIBFactCheck ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया है.
क्या है वायरल मैसेज का दावा?
WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा गया कि “जंग जैसे हालात के चलते भारत सरकार देशभर में 2-3 दिन के लिए ATM सेवाएं बंद करने जा रही है.” इससे लोगों के बीच घबराहट फैल गई और कई जगह कैश निकालने की भीड़ देखी गई.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान संग तनाव के बीच स्मार्टफोन में बरतें ये 5 सावधानियां, बनें जिम्मेदार नागरिक
यह भी पढ़ें: क्या है Loitering Munition तकनीक? जिसने बाज की तरह दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा
यह भी पढ़ें: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक
यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
PIB ने किया खुलासा
PIBFactCheck ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर स्पष्ट किया कि यह दावा पूरी तरह गलत और अफवाह है.PIB ने कहा कि:
“भारत सरकार या किसी बैंक ने ATM सेवाएं बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है. देशभर में ATM पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.”
साथ ही PIB ने जनता से अपील की कि वे बिना सत्यापन के इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड न करें और किसी भी जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों जैसे बैंक की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें.
Are ATMs closed⁉️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
A viral #WhatsApp message claims ATMs will be closed for 2–3 days.
🛑 This Message is FAKE
✅ ATMs will continue to operate as usual
❌ Don't share unverified messages.#IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/BXfzjjFpzD
प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश
विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा पर बने हालात का फायदा उठाकर कुछ तत्व फेक न्यूज और अफवाहें फैला रहे हैं, ताकि देश में भ्रम और डर का माहौल बने. ऐसे समय में जागरूक रहना और फर्जी सूचनाओं से बचना बेहद जरूरी है.
खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
किसी भी वायरल मैसेज को बिना जांचे आगे न बढ़ाएं.
जरूरी हो तो अपने बैंक से संपर्क करें.
PIBFactCheck या सरकारी चैनलों से सत्यापन करें.
अफवाहों को नजरअंदाज करें और शांति बनाए रखें.
ATM सेवाएं पूरी तरह चालू हैं. वायरल WhatsApp मैसेज झूठा है. जागरूक बनें और अफवाहों से दूर रहें.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया भारतीय राफेल जेट? PIB ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें: Airports Closed Fact Check: भारत में एयरपोर्ट एंट्री बैन की खबर हो रही वायरल, PIB ने बताया फर्जी
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?