Microwave Blast: माइक्रोवेव अब एक लक्जरी आइटम नहीं बल्कि मिडिल क्लास परिवारों के किचन की जरूरत बन गयी है. इसका इस्तेमाल खाना को जल्दी से गर्म करने और कुछ चीजों को जल्दी पकाने के लिए किया जाता है. हालांकि अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की तरह ही इसका भी अच्छे से ध्यान बहुत जरूरी है. अक्सर लोगों यह नहीं पता होता कि माइक्रोवेव का रखने का सही जगह कौन सा होता है.
बहुत से लोग, खासकर जिनके घर छोटे होते हैं, जगह की कमी के चलते माइक्रोवेव को कहीं भी रख देते हैं लेकिन ऐसा करना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि माइक्रोवेव को किन स्थानों पर रखने से बचना चाहिए और इसके लिए सुरक्षित जगह कौन-सी है.
गैस स्टोव के आसपास न रखें
कई लोग माइक्रोवेव को गैस स्टोव के पास रख देते हैं. ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. गैस से निकलने वाली गर्मी माइक्रोवेव की बाहरी सतह और अंदरूनी सर्किट पर असर डाल सकती है. इससे ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट की समस्या हो सकती है. ज्यादा टेम्परेचर के कारण माइक्रोवेव का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम भी खराब हो सकता है.
पानी या सिंक के पास माइक्रोवेव न रखें
माइक्रोवेव एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसे कभी भी वॉश बेसिन, सिंक या पानी वाली जगहों के पास नहीं रखना चाहिए. पानी के संपर्क में आने से इसमें शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा रहता है. अगर पानी की कुछ बूंदें भी गलती से इसके अंदर चली जाएं तो यह न सिर्फ डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं बल्कि जान का खतरा भी पैदा हो सकता है.
कूलर चलाते ही हो रही चिपचिपी गर्मी? कमरे में रख दें बस यह ₹5 वाली चीज, बोरिया-बिस्तर समेट भागेगा उमस
फ्रिज या भारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ऊपर न रखें
जगह की कमी के कारण कई लोग माइक्रोवेव को फ्रिज या किसी अन्य भारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ऊपर रख देते हैं लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है. ऐसे डिवाइस गर्मी और कंपन (वाइब्रेशन) करते हैं जो माइक्रोवेव की परफॉरमेंस पर असर डालते हैं.
बंद कैबिनेट में न रखें
अक्सर लोग अपने किचन में माइक्रोवेव को कैबिनेट या अलमारी में फिट करवा लेते हैं. ऐसा करने से वेंटिलेशन नहीं हो पता है. माइक्रोवेव जब काम करता है तो उससे गर्म हवा निकलती है जिसे बाहर निकलने की जगह मिलनी चाहिए. अगर माइक्रोवेव को पूरी तरह बंद जगह में रखा जाए तो उसके ओवरहीट होने और जल्दी खराब होने की चांस बढ़ जाती है. इसलिए माइक्रोवेव के चारों तरफ कम से कम 5 से 6 इंच की खुली जगह होनी जरूरी है ताकि हीट आसानी से बाहर निकल सके.
बच्चों की पहुंच से दूर रखें
माइक्रोवेव को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां छोटे बच्चे आसानी से न पहुंच सकें. बच्चे इसे खेल-खेल में चालू कर सकते हैं जिससे जलने या किसी अन्य दुर्घटना का खतरा हो सकता है. इसे ऊंची शेल्फ या ऐसी सुरक्षित जगह पर रखें.
माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?