AI में भी है दिल! बबलू बंदर के व्लॉग्स में छिपा इमोशन और मजा, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
AI Babloo Bandar: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो वायरल हुआ है, वह न इंसान है, न जानवर-बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना एक वर्चुअल बंदर है. नाम है बबलू बंदर, और यह बन चुका है भारत का पहला देसी AI ट्रैवल व्लॉगर.
By Rajeev Kumar | June 27, 2025 5:26 PM
AI Babloo Bandar | AI Monkey Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो वायरल हुआ है, वह न इंसान है, न जानवर-बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना एक वर्चुअल बंदर है. नाम है बबलू बंदर, और यह बन चुका है भारत का पहला देसी AI ट्रैवल व्लॉगर.
कौन है बबलू बंदर?
बबलू कोई आम बंदर नहीं है. यह एक डिजिटल कैरेक्टर है जिसे दिल्ली के लखन सिंह नामक क्रिएटर ने डिजाइन किया है. घूमने का शौक रखने वाले लखन हर जगह नहीं जा सकते थे, तो उन्होंने बनाया बबलू- एक ऐसा AIव्लॉगर जो भारत के कोने-कोने में घूमता है, वीडियो बनाता है और दर्शकों को हंसी, जानकारी और देसीपन का तड़का देता है.
बबलू के वीडियो में वह गंगा में डुबकी लगाता है, केदारनाथ की यात्रा करता है, मैगी खाता है और मंदिरों का इतिहास भी बताता है. उसकी आवाज, हाव-भाव और देसी अंदाज इतने असली लगते हैं कि कई लोग पहली बार में समझ ही नहीं पाते कि यह एक AI कैरेक्टर है.
क्यों हो रहा है वायरल?
देसी टच: बबलू की भाषा और अंदाज पूरी तरह भारतीय है, जिससे दर्शक तुरंत जुड़ जाते हैं.
AI की ताकत: यह दिखाता है कि कैसे AI का इस्तेमाल मनोरंजन और संस्कृति को जोड़ने के लिए किया जा सकता है.
इमोशनल कनेक्शन: बबलू सिर्फ हंसी नहीं, भावनाएं भी लाताहै- चाहे वह हरिद्वार की आरती हो या केदारनाथ की चढ़ाई.
सोशल मीडिया पर बबलू का जलवा
इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर बबलू के लाखों फॉलोअर्स हैं. उसके वीडियो पर मिलते हैं लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स. लोग उसे “AI का देसी सुपरस्टार” कह रहे हैं.