Bado Badi Song Deleted : ढिंचैक पूजा के गाने तो आपने जरूर सुने होगे. आप कहेंगे कि ढिंचैक पूजा का नाम मत लेना. कुछ अरसे पहले तक ढिंचैक पूजा ने अपने गानों से पूरे देश के सिर में दर्द कर रखा था. हम आपको बताते हैं एक ऐसे सिंगर के बारे में जिनका एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यकीन मानिए, यह गाना और उसका वीडियो देखने के बाद आपको ढिंचक पूजा भी अच्छी लगने लगेगी.
तेजी से वायरल हुआ बदोबदी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना बड़ी तेजी से वायरल हुआ है, जिसका टाइटल ‘बदोबदी’ है. पाकिस्तान के स्वघोषित सिंगर चाहत फतेह अली खान ने इस गाने को परफॉर्म किया है. चाहत फतेह अली खान ऑफिशियल चैनल पर इस गाने को दो महीने पहले 9 अप्रैल को अपलोड किया गया था. ताजा खबर यह है कि कुछ हफ्तों तक रील्स और मीम्स में छाया यह गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है. क्यों? इसका जवाब हम आगे जानेंगे-
जमकर बन रहे रील्स और मीम्स
बदोबदी गाने को अभी तक करोड़ों व्यूज आ चुके थे. यह अजीबोगरीब गाना इतना पॉपुलर हुआ है कि भारत में भी इस पर जमकर रील्स बन रहे हैं. लगभग हर इंफ्लूएंसर इस गाने के बोल पर कंटेंट तैयार कर पोस्ट कर रहा है. इस यूनीक गाने पर मीम्स भी बनाकर ताबड़तोड़ शेयर किये जा रहे हैं. अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो पूरी संभावना है कि हाल-फिलहाल में यह गाना आपके कानों से होकर जरूर गुजरा होगा.
यूट्यूब से हटा दिया बदोबदी को
चाहत फतेह अली खान के बदोबदी गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज मिले थे, लेकिन अब इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. आप पूछेंगे- क्यों? जवाब है- कॉपीराइट उल्लंघन के कारण. दरअसल, मूल गीत ‘अख लड़ी बड़ो बड़ी’ नूरजहां ने फिल्म बनारसी ठग में ममताज के लिए गाया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में चाहत फतेह अली खान ने यूट्यूब पर इस प्रतिष्ठित गीत का अपना संस्करण जारी किया, जिसके बाद यह तुरंत हिट हो गया.
यूजर्स ने किये कैसे-कैसे कमेंट्स?
चाहत फतेह अली खान का बदोबदी गाना इतना अजीब है कि आपका सिर इससे दर्द होने लगेगा. ना कोई सुर, ना ताल, ना ही कोई म्यूजिक… बस बेसुरी आवाज. सिर दर्द कर देनेवाले इस गाने को देखकर यूजर्स ने इसके खिलाफ कमर कस ली और कमेंट्स की बाढ़ ला दी. यूजर्स इसके वीडियोज पर खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे सुनने के बाद तो ढिंचैक पूजा में भी लता जी नजर आने लगेंगी. एक और यूजर ने लिखा- इसे सुनने से अच्छा तो मैं कानों में केरोसिन डाल लूं. वहीं एक और यूजर ने लिखा- मैं इसे अपने अलार्म की ट्यून में लगाऊंगा, जिससे मैं अलार्म से पहले उठ पाऊं.
चाहत फतेह अली खान की नेटवर्थ कितनी है?
चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान में काफी चर्चा में रहते हैं, अब उनके गाने इंडिया में भी वायरल हैं. चाहत फतेह अली खान गाना गाने के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. चाहत की उस प्रोडक्शन हाउस से कितनी कमाई होती है, इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिलहाल लगभग 5 लाख डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 4 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग
Time Travel का सबूत? 1938 के वीडियो में महिला को मोबाइल फोन पर बात करते देख चौंक जाएंगे आप
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?