Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7 और Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन्स में कौन है बेस्ट?

Best Foldable Phone: Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7 और Pixel 9 Pro Fold - जानें भारत में इन तीनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में कौन है सबसे बेहतर. डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी की पूरी तुलना.

By Rajeev Kumar | July 16, 2025 3:56 PM
an image

Best Foldable Phone: 2025 में फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. Vivo, Samsung और Google जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने-अपने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन लॉन्च कर दिए हैं. इस आर्टिकल में हम Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7 और Google Pixel 9 Pro Fold की तुलना करेंगे और जानेंगे कि इन तीनों में कौन है भारत का बेस्ट फोल्डेबल फोन.

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo X Fold 5 में 8.03-इंच की E7 AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.53-इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है. वहीं Galaxy Z Fold 7 में 7.6-इंच Dynamic AMOLED2X डिस्प्ले और 6.2-इंच आउटर पैनल मिलता है. Pixel 9 Pro Fold में 7.9-इंच LTPO OLED मेन स्क्रीन और 6.4-इंच आउटर डिस्प्ले दी गई है. तीनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट मिलता है, लेकिन Vivo की ब्राइटनेस और व्यूइंग एंगल सबसे शानदार मानी जा रही है.

कैमरा और परफॉर्मेंस

Vivo X Fold 5 में ZEISS ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP + 64MP + 50MP), Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर और 12GB रैम दी गई है. Samsung Z Fold 7 में Snapdragon 8 Gen 3 के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा है, वहीं Pixel 9 Pro Fold में Tensor G4 चिप और AI-फोकस्ड कैमरा सेटअप है जो कम रौशनी में बेस्ट रिजल्ट देता है.

बैटरी और फीचर्स

Vivo X Fold 5 में 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है, Samsung में 4400mAh और Pixel में 5000mAh बैटरी दी गई है. Vivoचार्जिंग और बैटरी में सबसे आगे है.

कौन है बेस्ट?

अगर आप कैमरा और डिजाइन के दीवाने हैं, तो Vivo X Fold 5 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. Samsung प्रीमियम ब्रांड वैल्यू और सॉफ्टवेयर अपडेट्स में आगे है, जबकि Pixel 9 Pro Fold उन यूजर्स के लिए है जो AI और कैमरा में सबसे आगे रहना चाहते हैं.

Oppo K13 5G vs Oppo F27 Pro+ 5G: 20 हजार रुपये की रेंज में कौन किस पर भारी?

Motorola Razr 60 Ultra Review: फैशन के दीवानों के लिए बना ये स्टाइलिश फ्लिप फोन!

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: 70 हजार का वनप्लस या 1.5 लाख का iPhone? यहां देखें डिटेल कम्पैरिजन

Samsung Galaxy A56 Review: शानदार AI फीचर्स और कमाल की कैमरा क्वालिटी, जानें कितना दमदार है यह स्मार्टफोन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version