Bhuvan Aadhaar Portal: अगर एक नया आधार कार्ड बनवाना हो या आधार कार्ड में कुछ सुधार कराना हो, तो आधार कार्ड सेंटर को खोजने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, अब नजदीकी आधार सेंटर को खोजने के लिए यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने एक नया तरीका निकाला है.
खास बात यह है कि इस नया आधार पोर्टल को इंडिया स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेसन यानी ISRO की डिविन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर NRSC की मदद से बनाया गया है. इसका नाम Bhuvan Aadhar Portal दिया गया है. आपको बता दें कि यह एक बेव-बेस्ड पोर्टल है, जिसे UIDAI ने डेवलप किया है. इस बात की जानकारी खुद यूआईडीआई ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए दिया है.
#BhuvanAadhaarPortal#EaseofLiving
— Aadhaar (@UIDAI) August 22, 2024
With Bhuvan Aadhaar Portal, simply enter your location or pin code and get details of your nearest #authorized #AadhaarCentre along with the distance and direction.
To locate your nearest #AadhaarCentre visit:https://t.co/3Kkp70Kl23 pic.twitter.com/3NQ9OOevWw
UIDAI को क्यों लाना पड़ा भुवन आधार पोर्टल?
पहले आधार कार्ड सेंटर को खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन, अब UIDAI की ओर से लॉन्च किया गया नया भुवन आधार पोर्टल के पास हर एक आधार सेंटर की जानकारी मौजूद है. भुवन आधार पोर्टल के जरिए आपके नजदीकी आधार कार्ड सेंटर की जानकारी मिलेगी, जिससे आप बिना किसी परेशानी के आधार से डुड़ी कोइ भी समस्या का सामाधान आसानी से करा पाएंगे. भुवन आधार पोर्टल की मदद से आधार आधार सेंटर की सटीक लोकेशन का पता लगा पाएंगे.
भुवन आधार पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें?
1. सबसे पहले भुवन आधार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ttps://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं.
2. फिर होम पेज पर Centres Nearby वाले ऑप्शन पर टैप करें.
3. उसके बाद Location फील्ड में मौजूदा लोकेशन की जानकारी डालें या फिर अपान 4. पिन कोड, लैटीट्यूड और लॉगिट्यूड को भी ऐड कर सकते हैं.
5. फिर आपको Radius फील्ड में बताना होगा कि आखिर आप कितने किलोमीटर के दायरे में आधार सेंटर सर्च करना चाहते हैं.
6. फिर आपको Search ऑप्शन पर क्लिक करना कर देना होगा.
7. इस तरीके से आपको नजदीकी आधार सेंटर की लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी.
How to Find Aadhaar Number Online: भूल गए हैं अपना आधार नंबर तो टेंशन न लें, फोन से ऐसे लगा लें पता
Aadhaar अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा, काम आयेगी यह तकनीक; UIDAI ने किया बड़ा बदलाव
Aadhaar Card: जन्म तिथि के सबूत के तौर पर आधार कार्ड मान्य नहीं! पढ़ें क्या है नया अपडेट
आधार कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड से खुद को रखे सुरक्षित, बायोमेट्रिक्स को ऐसे करें लॉक
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?