भारत में iPhone की कीमतों में बड़ी कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत पर खरीद सकेंगे आइफोन के टॉप मॉडल्स
iPhone Price Cut In India: भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि मेड इन इंडिया आइफोन्स की कीमतों पर 3 से 6 हजार तक की गिरावट की गई है...
By Vikash Kumar Upadhyay | July 26, 2024 6:49 PM
iPhone Price Cut In India: अगर आप भी ऐपल के फोन्स लेने के लिए बहुत पहले से प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, ऐपल ने अपने सभी आईफोन मॉडलों की कीमत में 3-4% की कमी कर दी है, जिससे प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीदने वाले खरीदारों को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक की बचत होने वाली है.
3 हजार से 6 हजार तक की छूट
खास बात यह है कि जहां आईफोन एसई 2300 रुपये सस्ता होगा, वहीं मेड-इन-इंडिया आईफोन मॉडल, जिसमें आइफोन13, 14 और 15 मॉडल्स पर 3000 रुपये से 6000 रुपये तक की छूट दी गई है. इसके अलावा, यह पहली बार हुआ है जब ऐपल ने अपने प्रो मॉडल की कीमत कम की है.
पहली बार आइफोन के टॉप मॉडल्स की कीमतों में गिरावट
विशेषज्ञों ने इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है क्योंकि Apple ने पहली बार अपने आइफोन के प्रो मॉडल की कीमतों में कमी की है. यह बदलाव मोबाइल पर मूल सीमा शुल्क में कमी के बाद हुआ है. यह मूल सीमा शुल्क में कमी इस बार के बजट में की गई है.
ऐपल ने आइफोन 13, 14 और 15 मॉडल्स पर डिस्काउंट इसलिए किया है. क्योंकि बजट 2024 में मोबाइल फोन पर मूल सीमा शुल्क 20% से घटकर 15% कर दिया गया है. ऐसे में आपके पास आइफोन खरीदने का यह बढ़िया मौका है, जहां 3000 रुपये तक के एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.