बारिश आते ही आधे हो गए 1.5 Ton Split AC के दाम, सस्ते में आज ही करें ऑर्डर

अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए बढ़िया मौका है. फ्लिपकार्ट पर 1.5 टन वाले Split Inverter AC के दाम आधे हो गए हैं. चेक करिए ऑफर्स और डिस्काउंट.

By Shivani Shah | June 18, 2025 6:39 PM
an image

मॉनसून के आते ही एयर कंडीशनर के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 1.5 टन AC आधे दाम (AC Offer) में बिक रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन गर्मी में AC के बढ़े भाव के कारण नहीं खरीद पाएं तो आपके पास अभी बेहतरीन मौका है. आप फ्लिपकार्ट पर 1.5 टन वो भी 5 स्टार रेटिंग वाले Split Inverter AC को सस्ते में खरीद सकते हैं. लेकिन इस डिस्काउंट का फायदा आप सिर्फ आज ही उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फिर इन ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में.

आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

Godrej 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर Godrej के 1.5 टन वाले 5 Star Split Inverter AC पर 30% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे 54,900 रुपये की AC की कीमत सिर्फ 37,990 रुपये हो गई है. इस AC पर आपको ICICI क्रेडिट कार्ड पर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को सिर्फ 34,990 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा आपको इस एसी पर 5100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. यानी कि आप अपने पुराने एसी मॉडल को एक्सचेंज कर इस नए 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Godrej के इस 1.5 टन कैपेसिटी वाली एसी में आपको डस्ट फिल्टर मिलेगा. साथ ही ये एसी बिजली की काफी बचत करेगी. इसके अलावा इसमें आपको ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन भी मिलेगा.

LG 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर LG के 1.5 टन वाले 5 Star Split Inverter AC पर 47% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत 85,999 रुपये से घटकर 45,490 रुपये रह गई है. इस एसी को खरीदने पर आपको ICICI क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको इस एसी पर 5100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. यानी कि आप अपने पुराने एसी मॉडल को एक्सचेंज कर इस नए 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. LG के इस 1.5 टन कैपेसिटी वाली एसी में आपको डस्ट फिल्टर मिलेगा. साथ ही ये एसी बिजली की काफी बचत करेगी. इसके अलावा इसमें आपको ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन भी मिलेगा.

Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर Voltas के 1.5 Ton वाले 5 Star Split Inverter AC पर 47% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत 75,990 रुपये से घटकर 39,990 रुपये हो गई है. इस एसी को खरीदने पर आपको ICICI क्रेडिट कार्ड पर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को सिर्फ 37,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस एसी पर भी आपको 5100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. यानी कि आप अपने पुराने एसी मॉडल को एक्सचेंज कर इस नए 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Voltas के इस 1.5 टन कैपेसिटी वाली एसी में आपको डस्ट फिल्टर मिलेगा. साथ ही ये एसी बिजली की काफी बचत करेगी. इसके अलावा इसमें आपको ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version