नमी को सोखने का बेहतरीन तरीका
सबसे पहला उपाय है बेकिंग सोडा. यह नमी को सोखने का बेहतरीन तरीका है. बस इसे एक कपड़े में बांधकर कमरे में टांग दें. यह पोटली आसपास की हवा से नमी खींच लेगी और कूलर की हवा ज्यादा ठंडी लगेगी.
दूसरा उपाय है कूलर के साथ पंखा चलाना. अक्सर लोग कूलर चलाते समय पंखा बंद कर देते हैं, जिससे नमी कमरे में बंद हो जाती है. पंखा और एग्जॉस्ट फैन साथ चलाएं और खिड़कियांथोड़ी खुली रखें ताकि ताजी हवा अंदर-बाहर होती रहे.
कूलर को बिना पानी के चलाने का फायदा
तीसरा हैक है कूलर को बिना पानी के चलाना. बारिश में पहले से ही नमी ज्यादा होती है, ऐसे में पानी वाला कूलर और ज्यादा चिपचिपाहट फैला सकता है. जब नमी ज्यादा हो तो कूलर को ड्राई मोड में चलाएं.
इसके अलावा, कूलर को खिड़की के पास रखें, भारी पर्दे और कारपेट हटा दें और कूलर की घास को साफ रखें. ये छोटे-छोटे उपाय आपके कमरे को ताजगी और ठंडक देंगे.
Best Air Cooler: बिना पानी के चलते हैं ये किफायती एयर कूलर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन
भूल जाएंगे AC…. सस्ते में उमस से छुटकारा दिला देंगे ये 5 बेस्ट कूलर, बिजली जाने की भी नहीं होगी टेंशन
ईंट और सीमेंट से बना देसी कूलर बटोर रहा सुर्खियां, इसको देख AC ने भी टेके अपने घुटने, वीडियो हुआ वायरल
सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा
कूलर से आ रही है गर्म हवा? कर लें बस ये उपाय, फिर AC जैसी मिलेगी ठंडक