Airtel, Jio, Vi सहित निजी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ महंगे होने का फायदा सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को खूब हुआ है. कंपनी ने मौके को लपकते हुए हाल ही में कई सस्ते रीचार्ज प्लान पेश किये हैं. इनमें यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं.
26 दिनों की वैलिडिटी
BSNL के पास एक ऐसा ही 157 रुपये वाला सस्ता रीचार्ज प्लान है, जिसमें कई फायदे मिलते हैं. BSNL का यह रीचार्ज प्लान 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. ध्यान रहे कि बीएसएनएल के प्लान्स अलग-अलग सर्कल में अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में अपना पसंदीदा पैक सब्सक्राइब कराने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें.
डेली 1GB डेटा
बीएसएनएल का यह प्लान इसके साथ ही, यूजर्स को दिल्ली और मुंबई समेत सभी सर्कल में फ्री रोमिंग बेनिफिट भी देता है. यह रीचार्ज प्लान डेली 1GB डेटा के साथ आता है. ऐसे में यूजर्स को कुल 26GB डेटा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS और कई वैल्यू ऐडेड सर्विस का भी लाभ मिलेगा.
छवि चमकाने में जुटा BSNL
निजी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज महंगे होने के बाद से यूजर्स बीएसएनएल में स्विच कर रहे हैं. इस बात को समझते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी पूरे जोर-शोर से अपनी छवि चमकाने में जुट गई है. कंपनी ने नये प्लान्स के साथ ही अपना नया लोगो, नये सर्विसेज लॉन्च किये हैं. साथ ही, कंपनी 4G और 5G सर्विस को जल्द ही पूरे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.
BSNL VoLTE: Wi-Fi पर कैसे करें HD Calls? नयी सर्विस ऐसे करें Activate
200 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, BSNL Recharge Plan के फायदे देख खुश हो जाएंगे
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?