BSNL 5G को लेकर आया बड़ा अपडेट, 200MP कैमरे वाले फोन की खबरों पर कंपनी ने दिया जवाब

BSNL 5G फोन को लेकर वायरल हो रही 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी की खबरों पर कंपनी ने सफाई दी है. जानें क्या है सच्चाई और क्या चल रही है 5G की तैयारी.

By Rajeev Kumar | April 11, 2025 12:34 PM
an image

BSNL 5G Phone News: पिछले कुछ महीनों में जब जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बड़ा इजाफा किया, तब यूजर्स की नजरें फिर से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की ओर मुड़ी हैं. बढ़ते टैरिफ के बीच लाखों यूजर्स बीएसएनएल के किफायती विकल्प की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

BSNL की रणनीति और 5G की तैयारी

BSNL इस बढ़ते भरोसे को मौके में बदलने में जुटा है. कंपनी जहां देशभर में तेजी से 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है, वहीं 5Gलॉन्च को लेकर भी बड़े स्तर पर काम कर रही है. सरकार का भी इस दिशा में समर्थन बना हुआ है, और पीएम नरेंद्र मोदी व दूरसंचार मंत्री खुद BSNL के विस्तार में रुचि दिखा चुके हैं.

क्या BSNLलॉन्च कर रही है 200MP कैमरे वाला 5G फोन?

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर BSNL5G फोन को लेकर कई दावे वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि कंपनी 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. लेकिन BSNL ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

यह भी पढ़ें: 5 रुपये के खर्च में 180 दिनों तक डेली अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, BSNL का धांसू प्लान!

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

BSNL ने दी सफाई

BSNL ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल के जरिए साफ किया है कि ऐसे किसी भी 5G स्मार्टफोन को लेकर उनकी तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है. कंपनी ने यूजर्स से अपील की है कि वे फेक न्यूज से बचें और केवल BSNL की वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स से ही जानकारी लें.

सच्चाई क्या है?

BSNL अभी किसी 5G फोन को लॉन्च नहीं कर रही है, और 200MP कैमरे जैसी बातें महज अफवाह हैं. हालांकि, यह सच है कि BSNL अपने 4G और आगामी 5G नेटवर्क को पूरे देश में तेजी से विस्तार देने में जुटा है, जिससे लोगों को सस्ती और तेज इंटरनेट सेवा मिल सके.

यह भी पढ़ें: Smartphone Care Tips: गर्मियों में ओवरहीटिंग से फट सकता है स्मार्टफोन, ये टिप्स बचाएंगे जान और माल

यह भी पढ़ें: YouTube वीडियो देखते समय बार-बार परेशान करते हैं Ads? बिना एक रुपये खर्च किए जानें कैसे पाएं इनसे छुटकारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version