BSNL ने फिर बढ़ाई जियो एयरटेल की टेंशन, 7 महीनों में जोड़े 55 लाख नए ग्राहक

BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार अपने नेटवर्क को बेहतर बना रही है. ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी नए और किफायती प्लान भी लॉन्च कर रही है. कुछ ही महीनों में BSNL ने लाखों नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा है.

By Ankit Anand | April 6, 2025 3:58 PM
an image

BSNL: टेलीकॉम सेक्टर में जानी मानी सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) बीते छह से सात महीनों से सुर्खियों में बनी हुई है. निजी कंपनियों द्वारा हाल ही में रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच, बीएसएनएल की वापसी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है. संसद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल की इस वापसी को रेखांकित किया. उन्होंने राज्यसभा में बताया कि बीते छह महीनों में बीएसएनएल को 55 लाख नए ग्राहक मिले हैं.

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार बीएसएनएल को लाभ की स्थिति में लाने और इसकी ग्राहक संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि जून 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक, पहली बार कंपनी के ग्राहकों की संख्या 85.5 मिलियन से बढ़कर 91 मिलियन हो गई है.

BSNL मना रहा है ‘ग्राहक सेवा माह’

ग्राहक संबंधों को और बेहतर बनाने के अपने संकल्प के तहत, बीएसएनएल ने अप्रैल माह को ‘ग्राहक सेवा माह’ के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस पहल का उद्देश्य देशभर में ग्राहकों से फीडबैक जुटाकर सेवा गुणवत्ता को और बढ़िया करना है. बीएसएनएल के सभी सर्कल और इकाइयां इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी, ताकि यूजर्स की राय के आधार पर उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके.

यह भी पढ़े: BSNL ने छुड़ाए जियो एयरटेल के पसीने, मात्र ₹599 में पेश किया डेली 3GB डेटा वाला प्लान

BSNL 5G अब दूर नहीं 

इसके साथ ही, बीएसएनएल अपने नेटवर्क क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी का लक्ष्य जून 2025 तक 1,04,000 नए 4G टावर स्थापित करना है, जिनमें से लगभग 80,000 टावरों की स्थापना पहले ही की जा चुकी है. 4G नेटवर्क के पूर्ण रूप से शुरू होने के बाद, बीएसएनएल अब 5G नेटवर्क के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा. खास बात यह है कि बीएसएनएल के सभी 4G टावर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं और इन्हें आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version