BSNL का धमाका ऑफर: महज 1 रुपए में 30 दिन तक मिलेगा 2GB डेली डेटा
BSNL Freedom Offer: सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया धमाकेदार ₹1 वाला प्लान. जानिए क्या मिलेंगे फायदे और कब तक वैलिड है यह ऑफर
By Rajeev Kumar | August 3, 2025 11:56 PM
BSNL Freedom Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘आजादी का प्लान’ लॉन्च कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. मात्र 1 रुपए में पेश किया गया यह शानदार प्लान ग्राहकों को 30 दिन तक रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा देता है. इस ऑफर के तहत फ्री सिम भी मिलेगा, जिससे नए यूज़र्स को BSNL नेटवर्क पर स्विच करना आसान हो जाएगा.
प्लान का लाभ उठाने का समय सीमित है
यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक वैलिड है, यानी ग्राहकों के पास सीमित समय है इस प्लान का लाभ उठाने का. इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी BSNL सेवा केंद्र या रिटेलर से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
‘सच्ची डिजिटल आजादी’ का प्रतीक
BSNL (बीएसएनएल) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म X पर इस ऑफर को साझा करते हुए इसे ‘सच्ची डिजिटल आजादी’ का प्रतीक बताया. प्राइवेट कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi फिलहाल ऐसा कोई ऑफर नहीं दे रही हैं, लेकिन BSNL के इस कदम से प्रतिस्पर्धा बढ़नी तय है.
आयेंगे नये ग्राहक!
ट्राई के अनुसार, जून 2025 तक BSNL ने 3 लाख से ज्यादा वायरलेस ग्राहक खो दिए हैं. ऐसे में यह प्लान नए ग्राहकों को कंपनी की ओर आकर्षित करने में मदद कर सकता है.
ऑफर की उपलब्धता क्षेत्र और यूजर प्रोफाइल के अनुसार बदल सकती है. रिचार्ज से पहले इसकी पुष्टि जरूर करें.