BSNL Ka Sasta Recharge Plan: आज के समय में जब Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने वार्षिक प्लान्स के लिए मोटी रकम वसूल रही हैं, तब ग्राहकों के लिए किफायती विकल्प ढूंढना मुश्किल हो गया है. वहीं, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज प्लान्स ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं. लेकिन BSNL का नया 365 दिनों वाला प्लान इन सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है.
BSNL का 365 दिनों वाला प्लान
BSNL के सबसे किफायती प्लान्स में से एक है ₹1198 का रिचार्ज प्लान, जो पूरे 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह प्लान Airtel, Jio, और Vi के वार्षिक प्लान्स की तुलना में बेहद सस्ता है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प बन जाता है जो अपनी सिम को न्यूनतम खर्च में एक्टिव रखना चाहते हैं.
बीएसएनएल के इस किफायती प्लान के तहत क्या-क्या मिलता है?
कॉलिंग बेनिफिट्स : यूजर्स को हर महीने 300 मिनट किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए मिलते हैं, जो सालभर में कुल 3600 मिनट हो जाते हैं.डेटा बेनिफिट्स : हर महीने 3GB डेटा मिलता है, यानी पूरे साल में कुल 36GB डेटा.
SMS सुविधा : इस प्लान में हर महीने 30 SMS फ्री मिलते हैं, जिससे पूरे साल में 360 SMS भेजे जा सकते हैं.
BSNL कैसे बदल रहा है टेलीकॉम इंडस्ट्री
BSNL का यह किफायती प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जो महंगे डेटा और कॉलिंग प्लान्स से परेशान हैं. खासतौर पर सेकेंडरी सिम रखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान बेहद उपयोगी है, क्योंकि वे कम खर्च में अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं.
इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यूजर्स के लिए भी यह प्लान फायदेमंद है, जहां मोबाइल डेटा और कॉलिंग की ज्यादा जरूरत नहीं होती. Airtel और Vi जैसी कंपनियों के महंगे प्लान्स के बीच BSNL का यह कदम टेलीकॉम इंडस्ट्री में सस्ती सेवाओं की नई उम्मीद लेकर आया है.
BSNL ने फिर बढ़ाई जिओ और एयरटेल की टेंशन, 347 रुपये में लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
BSNL ने फिर मारी बाजी, वॉयस और SMS-ओनली प्लान की रेस में लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता प्लान