BSNL Ki Ghar Wapsi: कुछ हफ्ते पहले जब टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रीचार्ज प्लान्स के दामों में बढ़ोतरी की, तो कंपनियों को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार, टैरिफ महंगे होने के बाद भारत के तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों की संख्या के मामले में भारी नुकसान उठाया है. जुलाई में इन तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहक संख्या में कमी आई है.
महंगे टैरिफ का असर
मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि का असर जुलाई में स्पष्ट दिखाई दिया. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटी है. इसके परिणामस्वरूप देश में दूरसंचार ग्राहकों की कुल संख्या में गिरावट आयी. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने जुलाई के पहले सप्ताह में अपनी मोबाइल सेवा शुल्क दरों में 10-27 प्रतिशत की वृद्धि की थी. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले दो-तीन साल में अपने शुरुआती स्तर की मोबाइल दरों को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है. इसकी वैधता 28 दिन की है.
बीएसएनएल ने जोड़े लाखों ग्राहक
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की शुक्रवार को जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एकमात्र ऐसी कंपनी थी जिसने पिछले महीने नये ग्राहक जोड़े और नये शुद्ध ग्राहक जोड़ने के मामले में बाजार की अगुवाई की. रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने जुलाई में 29.4 लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ता जोड़े.
जियो, एयरटेल, वीआई ने खोए लाखों ग्राहक
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल ने 16.9 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक है. वोडाफोन आइडिया (वीआई) और रिलायंस जियो ने क्रमशः 14.1 लाख और 7.58 लाख मोबाइल ग्राहक खोए. कुल मिलाकर, देश में दूरसंचार ग्राहक आधार जुलाई में मामूली रूप से घटकर 120 करोड़ 51.7 लाख रह गया. यह जून में 120 करोड़ 56.4 लाख था.
कहां-कहां घटा मोबाइल यूजरबेस?
मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी के बाद पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश दूरसंचार सर्किलों में मोबाइल ग्राहक आधार में गिरावट दर्ज की गई. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, वायरलाइन या फिक्स्ड लाइन कनेक्शन खंड में ग्राहकों की संख्या जुलाई में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन करोड़ 55.6 लाख हो गई. जून में यह तीन करोड़ 51.1 लाख थी.
फिक्स्ड लाइन में बीएसएनएल को सबसे ज्यादा नुकसान
रिलायंस जियो 4.80 लाख से अधिक नये ग्राहक जोड़कर फिक्स्ड लाइन खंड में सबसे आगे रही. भारती एयरटेल ने 1.36 लाख से अधिक नये ग्राहक जोड़े, वीएमआईपीएल ने 12,413, वोडाफोन आइडिया ने 11,375, टाटा टेलीसर्विसेज ने 3,971 और क्वाड्रेंट ने 12 नये फिक्स्ड लाइन ग्राहक जोड़े. इस खंड में बीएसएनएल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इस सरकारी कंपनी ने 1.34 लाख फिक्स्ड लाइन ग्राहक खोये और इसकी सहयोगी कंपनी ने 56,454 ग्राहक खो दिये. देश में ब्रॉडबैंड ग्राहक आधार जुलाई में बढ़कर 94 करोड़ 61.9 लाख हो गया. जून में यह 94 करोड़ 7.5 लाख था. देश में कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शन में शीर्ष पांच कंपनियों का योगदान 98.42 प्रतिशत है.
Jio Airtel Vi के टैरिफ हुए महंगे, तो BSNL के आये अच्छे दिन, ऐसे पोर्ट कराएं सिम
Airtel Recharge हो गया आज से महंगा, कितना बढ़ गया आपकी जेब पर बोझ?
Vi New Tariff: आज से 600 रुपये तक महंगे हो गए वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स, देखें नयी प्राइस लिस्ट
Jio Recharge आज से हो गया महंगा, जानिए कितना बढ़ा आपकी जेब पर बोझ
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?