BSNL ने इस शहर में शुरू की 5G सर्विस, बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, Jio-Airtel के फूले हाथ-पांव

BSNL Quantum 5G: बीएसएनएल यूजर्स को जल्द ही सुपरफास्ट 5G इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. कंपनी ने हैदराबाद में अपने Quantum 5G FWA सर्विस की सॉफ्ट लॉन्चिंग कर दी है. जल्द ही यह 5G सेवा देश के अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी.

By Ankit Anand | June 19, 2025 11:42 PM
an image

BSNL Quantum 5G: लाखों BSNL यूजर्स को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार था वो अब पूरा हो गया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी Quantum 5G सेवा की सॉफ्ट लॉन्चिंग कर दी है. यूजर्स के सुझावों पर 5G सर्विस को “Q-5G” नाम दिया गया है. फिलहाल यह सेवा सॉफ्ट लॉन्च फेज में है और इसकी कमर्शियल शुरुआत अभी नहीं हुई है.

हाल ही में BSNL India ने अपने एक्स (X) हैंडल पर जानकारी दी कि कंपनी के CMD ए. रॉबर्ट जे. रवि ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में Quantum 5G Fixed Wireless Access (FWA) सेवा का उद्घाटन किया है. कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस सुपरफास्ट 5G इंटरनेट सेवा को देश के अन्य चुनिंदा शहरों में भी लॉन्च किया जाए. BSNL Q-5G FWA के जरिए ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.

BSNL 5G चुनिंदा शहरों में हुई शुरू  

बीएसएनएल ने कुछ चुनिंदा सर्किलों में अपनी Quantum 5G FWA सेवा की शुरुआत की है. यह सेवा मुख्य रूप से बिजनेस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है. सामान्य ग्राहकों को फिलहाल इसका फायदा नहीं मिलेगा. कंपनी के अनुसार, यह देश की पहली 5G FWA सेवा है जो बिना किसी केबल या सिम कार्ड के काम करती है.

यह भी पढ़ें: BGMI लवर्स को Jio का तोहफा, ₹600 से भी कम में पेश किए 2 धमाकेदार ‘गेमिंग प्लान्स’

BSNL Quantum 5G की कितनी है कीमत?

BSNL ने अपनी Quantum 5G FWA (Fixed Wireless Access) सेवा लॉन्च की है. इस सर्विस से यूजर्स को केवल केवल हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा उपलब्ध होगा. इस सेवा में वॉयस कॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी. इसकी शुरुआती मासिक कीमत 999 रुपये तय की गई है.

BSNL लगाएगा 1 लाख नए मोबाइल टावर

देशभर में नेटवर्क कवरेज को मजबूत करने के लिए बीएसएनएल जल्द ही 1 लाख नए 4G और 5G मोबाइल टावर लगाएगा. इसके लिए कंपनी को केंद्र सरकार की कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है. गौरतलब है कि पिछले साल भी बीएसएनएल ने इतनी ही संख्या में टावर लगाने का वादा किया था जिनमें से अब तक 70,000 से अधिक टावर एक्टिव किए जा चुके हैं. इन टावरों की स्थापना पूरी होने के बाद देश में मोबाइल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज देखने का Jio ने कर दिया जुगाड़, इन रिचार्ज प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version