BSNL का मदर्स डे पर तोहफा, बढ़ा दी इन दो प्लान्स की वैलिडिटी, जल्दी करिए ऑफर बस 14 मई तक

BSNL Mother's Day Offer: BSNLमदर्स डे पर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को ज्यादा वैलिडिटी का तोहफा दे रही है. कंपनी ने अपने दो प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. जानिए किस प्लान में मिल रहा कितने दिनों का फायदा.

By Shivani Shah | May 7, 2025 9:30 AM
an image

BSNL Mother’s Day Offer: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस को लेकर चर्चे में रहती है. आए दिन BSNL अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई सस्ता प्लान या कोई भी किफायती ऑफर लेकर आते रहती है. ऐसे में मदर्स डे को देखते हुए BSNL अपने यूजर्स के लिए एक और ऑफर लेकर आया है. जिसमें यूजर्स को 1499 रुपये और 1999 रुपये के प्लान्स में लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. इसे लेकर BSNL ने अपने X हैंडल पर पोस्ट भी शेयर किया है. लेकिन ध्यान रहे कि BSNL का ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. इस ऑफर का फायदा यूजर्स सिर्फ 7 मई से लेकर 14 मई तक ही उठा सकते हैं. साथ ही यूजर्स इस ऑफर का फायदा सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए रिचार्ज करने पर ही उठा पाएंगे. चलिए फिर जानते हैं कि कितने दिनों की वैलिडिटी का मिलेगा फायदा?

यह भी पढ़ें: डेली के 10 रुपये खर्च पर मिलेगा हर रोज 3GB डेटा का फायदा, मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी

BSNL का 1499 रुपये का प्लान

BSNL के 1499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर पूरे 365 दिनों के लिए कर दिया है. यानी कि 1500 रुपये में पूरे साल भर की छुट्टी. बेनिफिट्स की बात करें तो BSNLके इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलेगा. लेकिन इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 24GB डेटा ही मिलेगा. ऐसे में जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है और अपने नंबर को बस एक्टिव रखना चाहते हैं तो उनके लिए बीएसएनएल का ये प्लान सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इससे उन्हें साल भर रिचार्ज करने की टेंशन नहीं होगी.

BSNL का 1999 रुपये का प्लान

BSNL के 1999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर पूरे 380 दिनों के लिए कर दिया है. यानी कि 2,000 रुपये में 11 महीने की छुट्टी. बेनेफिट्स की बात करें तो BSNLके इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 600GB डेटा मिलेगा. खास बात तो यह है कि यूजर्स अपने जरूरत के अनुसार जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version