BSNL लाया 84 दिन वाला सस्ता रिचार्ज, Jio Airtel Vi में किसी के पास इसका तोड़ नहीं
BSNL Cheapest Recharge Plan: बीएसएनएल ने 599 रुपये में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जिसमें 84 दिनों की वैधता, डेली 3GB डेटा (कुल 252GB), अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 फ्री SMS प्रति दिन मिलेंगे. साथ ही, 400+ लाइव टीवी चैनल्स की BiTV सर्विस भी फ्री होगी. BSNL ने सुकमा और अंडमान-निकोबार में 4G टावर स्थापित कर कनेक्टिविटी बढ़ाई है.
By Rajeev Kumar | March 21, 2025 1:03 PM
BSNL Cheapest Recharge Plan: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 599 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 84 दिनों की वैधता, डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 फ्री SMS प्रति दिन मिलते हैं. इसके साथ ही, BSNL BiTV सर्विस भी फ्री में दे रहा है. कंपनी अपने 4G नेटवर्क के विस्तार में तेजी ला रही है, जिसमें सुकमा (छत्तीसगढ़) और अंडमान-निकोबार में नये टावर लगाये गए हैं.
BSNL का नया 84-दिनों वाला प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है. 599 रुपये के इस प्लान में 84 दिनों की वैधता, डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 252GB), अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन का फायदा मिलता है.
BiTV के साथ 400+ लाइव चैनल्स फ्री
इस प्लान के तहत BSNL अपने ग्राहकों को BiTV सर्विस भी मुफ्त में दे रहा है, जिसके जरिये 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स ऐक्सेस किये जा सकते हैं.
BSNL ने अपने 4G नेटवर्क विस्तार की गति बढ़ा दी है. कंपनी ने देशभर में 75,000 से अधिक नये 4G मोबाइल टावर स्थापित किये हैं और जल्द ही 1 लाख टावर लगाने का लक्ष्य हासिल करने वाली है.
छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में BSNL 4G टावर
सुकमा (छत्तीसगढ़): BSNL ने CRPF बेस कैंप में 4G टावर स्थापित किया है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बेहतर नेटवर्क मिलेगा. अंडमान और निकोबार: BSNL ने दूरदराज के इलाकों में 4G टावर लगाने का कार्य तेज कर दिया है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके.
BSNL का यह कदम क्यों महत्वपूर्ण है?
BSNL का यह नया प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती देने के साथ-साथ ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.