BSNL के इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा कैशबैक, ऑफर बस इस दिन तक

BSNL कुछ दिनों पहले ही ऑपरेश सिंदूर के तहत एक ऑफर ले कर आई थी. जिसके तहत यूजर्स को सालाना प्लान लेने पर कंपनी कैशबैक दे रही है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा का भी फायदा दिया जा रहा है. जानिए इस प्लान के बारे में.

By Shivani Shah | June 25, 2025 7:52 PM
an image

अगर आप BSNL यूजर हैं और सस्ते में साल भर के लिए रिचार्ज प्लान तलाश कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा तो मिलेगा ही, लेकिन साथ में प्लान खरीदने पर यूजर्स को कैशबैक भी मिलेगा. कंपनी ने भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देने के लिए एक खास ऑफर निकाला है. जिसमें कंपनी अपने यूजर्स को 2.5% तक का कैशबैक दे रही है. चलिए फिर जानते हैं इस प्लान के बारे में.

BSNL Q-5G के सस्ते प्लान्स देख निजी कंपनियों की हुई बोलती बंद, रिचार्ज करने से पहले जान लें कीमत

BSNL का 1499 रुपये वाला प्लान

BSNL अपने यूजर्स को 1499 रुपये में सालाना प्लान ऑफर करती है. जिसमें यूजर्स को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी दिया जा रहा है. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को टोटल 24GB डेटा ही दिया जा रहा है.

वहीं, इस प्लान में मिलने वाले कैशबैक कि बात करें तो, कंपनी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत BSNL के ऑफिशियल साइट और सेल्फ केयर ऐप से रिचार्ज करने पर यूजर्स को 2.5% तक का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, 2.5% भारतीय सेना को दिया जाएगा. इस ऑफर को पाने का आखिरी दिन 30 जून तक है.

यह भी पढ़ें: BSNL ने कर दी निजी कंपनियों की हवा टाइट, लाया साल भर वाला सस्ता प्लान, मिलेगा 600GB डेटा

एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने देगा Jio का यह धांसू प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री JioHotstar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version