BSNL Recharge Plan: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने होली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए बड़ी सौगात दी है. अपने सस्ते और किफायती प्लान्स के मामले में वह सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती है.
ग्राहकों को बड़ा तोहफा
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रीचार्ज प्लान्स हैं. कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स को अपडेट भी करती है. ऐसे में अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, बीएसएनएल ने अपने एक धाकड़ प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है.
BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, घटा दी सस्ते रीचार्ज की वैलिडिटी
999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ी
BSNL की ओर से अब 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है. अगर आप एक बीएसएनएल के यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाला काई रीचार्ज प्लान तलाश रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए किफायती साबित हो सकता है.
BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी
BSNL ने 999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 15 दिनों की वैलिडिटी बढ़ा दी है. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, इसकी जगह अब ग्राहकों को 215 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
JIO के इन सस्ते प्लान का कमाल, VI…BSNL और Airtel हो गए बेहाल!
सात महीने के लिए रीचार्ज की टेंशन से फ्री
बीएसएनएल यूजर्स अगर बार – बार के रीचार्ज के झमेले से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह प्लान बढ़िया साबित हो सकता है. इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान से आप एक ही बार में लगभग सात महीने के लिए रीचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 60 दिनों की मुफ्त पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) मिलती है. हालांकि, 999 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा या एसएमएस लाभ नहीं दिया जाता है.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?