BSNL का 147 रुपये वाला प्लान
BSNL ने अब अपने 147 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में कटौती कर दी है. इससे पहले कंपनी ने 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाई थी. अब 147 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा तो पहले की तरह ही मिलेगी, लेकिन इसमें SMS की सुविधा अब भी शामिल नहीं की गई है. बदलाव यह है कि जहां पहले इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन थी, अब इसे घटाकर सिर्फ 25 दिन कर दिया गया है.
ग्राहकों को हो सकता है नुकसान
कुछ लोगों को भले ही 5 दिन की वैलिडिटी में कटौती मामूली लगे, लेकिन इसका असर खासतौर पर उन यूजर्स पर पड़ेगा जो काफी कम पैसों में ज्यादा दिनों तक चलने वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं. आमतौर पर ये सस्ते रिचार्ज प्लान उन्हीं लोगों के लिए बनाए जाते हैं जो हर महीने 350 से 600 रुपये तक का महंगा प्लान अफोर्ड नहीं कर सकते. अब जब इस सस्ते प्लान की वैधता 5 दिन कम हो गई है, तो ऐसे यूजर्स को पूरे महीने सिम चालू रखने के लिए इसे दो बार रिचार्ज करवाना पड़ेगा.
इसके अलावा, प्लान की कीमत में कोई बदलाव किए बिना सिर्फ वैलिडिटी कम कर देना ग्राहकों को भ्रमित कर सकता है. क्योंकि रेट वही रहता है, कई लोग बिना डिटेल्स चेक किए सीधे रिचार्ज करवा देते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि उन्हें पहले से कम सेवा मिल रही है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि BSNL भी अब Airtel और Jio की तरह धीरे-धीरे अपने बजट प्लान्स की वैधता कम करने की राह पर तो नहीं चल पड़ा है?
यह भी पढ़ें: ₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!
यह भी पढ़ें: BSNL का नया 160 दिनों वाला प्लान देख थर-थर कांपे Jio-Airtel, कम दाम में मिल रहे ढेरों फायदे