इस प्लान में लगभग ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की गई है. इस प्लान में लमि वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, अच्छा-खासा इंटरनेट डेटा, शामिल है. आइए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं और समझते है इस प्लान में क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते है.
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर नया ₹599 प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है जो बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं और लंबे समय तक फायदा पाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…
BSNL के ₹599 प्लान के बेनेफिट्स
- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा
- रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा, कुल 84 दिनों में 252GB डेटा
- प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS
- पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग
- BiTV का मुफ्त एक्सेस, जिसमें 450 से ज्यादा फ्री चैनल्स का लाइव टीवी स्ट्रीमिंग अनुभव शामिल है
एयरटेल और जियो के 84 दिनों वाले प्लान
एयरटेल और जियो के 84 दिनों वाले रिचार्ज प्लान की कीमत बीएसएनएल के मुकाबले ज्यादा है. एयरटेल का एक प्लान जिसमें हर दिन 3GB डेटा मिलता है, उसकी कीमत 1798 रुपये है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. वहीं, जियो भी ऐसे ही फायदे वाले प्लान दो अलग-अलग कीमतों में देता है जिसकी कीमत 1199 रुपये और 1799 रुपये है.
यह भी पढ़ें: BSNL का गजब का प्लान, 30 दिन, अनलिमिटेड कॉल, डेली 3GB डेटा, कीमत सुन तुरंत करा लेंगे नंबर पोर्ट!
यह भी पढ़ें: BSNL का धाकड़ प्लान! 6 महीनों तक मिलेगी 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत मात्र इतनी