6 महीने वाला यह प्लान है मार्केट में सबसे सस्ता, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की टेंशन खत्म

BSNL ₹750 Prepaid Plan: अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और लंबी वैधता के साथ यह प्लान बाजार में मौजूद अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के मुकाबले अधिक किफायती साबित हो सकता है.

By Rajeev Kumar | March 19, 2025 9:33 PM
an image

BSNL ₹750 Prepaid Plan Benefits

BSNL ने ₹750 में लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान

पूरे 6 महीने की वैधता के साथ मिलेगा अनलिमिटेड बेनिफिट्स

करोड़ों मोबाइल यूजर्स को लंबी वैधता वाला किफायती विकल्प

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ₹750 प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 6 महीने (180 दिन) की लंबी वैधता के साथ आता है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं और किफायती दर पर अच्छी सर्विस चाहते हैं.

BSNL ₹750 रिचार्ज प्लान के फायदे क्या-क्या हैं?

BSNL ₹750 प्लान क्यों है खास?

BSNL का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन है, जो लंबे समय तक वैधता वाले सस्ते रिचार्ज की तलाश में हैं. प्राइवेट कंपनियों की तुलना में BSNL का यह प्लान सस्ता और ज्यादा वैधता देने वाला है, जिससे सीमित बजट वाले यूजर्स को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: BSNL के अलावा महीनेभर का ऐसा रिचार्ज फ्री में और कौन दे सकता है? डेटा-कॉलिंग सब कुछ FREE

यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी मांगेंगे पानी, ₹197 में मिलेगी 70 दिनों की डेटा और कॉलिंग

सीनियर सिटीजन्स और बेसिक यूजर्स के लिए आदर्श

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी

दूसरे सिम को बैकअप नंबर के रूप में इस्तेमाल करने वालों के लिए परफेक्ट प्लान

BSNL ₹750 रिचार्ज कैसे करें?

BSNL यूजर्स इस प्लान का रिचार्ज निम्न तरीकों से कर सकते हैं:BSNL की आधिकारिक वेबसाइट (www.bsnl.co.in) पर जाकर

Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स से

नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र या मोबाइल रिचार्ज दुकान से

लंबी वैधता और बेहतरीन बेनिफिट्स

BSNL का नया ₹750 प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प है, जो 6 महीने तक टेंशन-फ्री मोबाइल सर्विस चाहते हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और लंबी वैधता के साथ यह प्लान बाजार में मौजूद अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के मुकाबले अधिक किफायती साबित हो सकता है. अगर आप लंबी वैधता और बेहतरीन बेनिफिट्स चाहते हैं, तो BSNL ₹750 रिचार्ज प्लान ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL का यह प्लान Jio Airtel को कर देगा पानी-पानी, 4 रुपये में सालभर के डेटा-कॉलिंग की टेंशन से छुटकारा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version