BSNL का नया प्लान देख जियो-एयरटेल की हुई बोलती बंद, मात्र ₹750 में मिल रही आधे साल की वैलिडिटी

BSNL ने एक बार फिर अपने किफायती रिचार्ज प्लानों से ग्राहकों को आकर्षित किया है. कंपनी का एक खास प्लान 180 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई शानदार फायदे शामिल हैं.

By Ankit Anand | April 20, 2025 5:41 PM
an image

अगर महंगे रिचार्ज प्लानों से परेशान हैं और कम खर्च में लंबी वैधता वाला विकल्प तलाश रहे हैं, तो आपके लिए BSNL की तरफ से खुशखबरी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया बजट-फ्रेंडली प्लान पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ ₹750 है और यह 6 महीने की वैधता के साथ आता है. यह प्लान बाजार में मौजूद सबसे किफायती लॉन्ग-टर्म रिचार्ज विकल्पों में से एक माना जा रहा है. क्या खास देखने को मिलता इस प्लान में आइए जानते है विस्तार से. 

BSNL का 180 दिनों वाला प्लान 

BSNL ने उन यूजर्स के लिए एक खास प्लान पेश किया है जो GP2 श्रेणी में आते हैं — यानी वे यूजर्स जो अपने पिछले रिचार्ज के समाप्त होने के 7 दिनों के भीतर नया रिचार्ज नहीं कराते हैं.

बीएसएनएल का ₹750 वाला प्लान 180 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है, जिससे ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने या नंबर बंद होने की चिंता नहीं होगी. प्लान में 180 दिनों तक सभी लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

यह भी पढ़े: जियो-एयरटेल को चैन से सोने नहीं देगा BSNL, इतने सस्ते में पेश कर दिया 365 दिनों वाला प्लान

इसके साथ ही, हर दिन 100 फ्री SMS मिलेंगे, इंटरनेट यूजर्स के लिए यह प्लान 1GB प्रतिदिन की हाई-स्पीड डाटा सुविधा देता है, यानी पूरे 180 दिनों में कुल 180GB डाटा मिलेगा. दैनिक डाटा लिमिट समाप्त होने के बाद भी ग्राहक 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे.

BSNL का यह नया ऑफर खासतौर पर उन बजट-फ्रेंडली ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो बार-बार रिचार्ज करने की बजाय लंबी वैधता वाले प्लान पसंद करते हैं. यह प्लान एयरटेल, जियो और Vi जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के समान ऑफर्स को टक्कर देने की तैयारी में है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version