BSNL का ₹997 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का ₹997 वाला प्लान 160 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को करीब पांच महीने तक बिना किसी रुकावट के सेवा मिलेगी. इस दौरान, यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरे प्लान की अवधि में लगभग 320GB डेटा का फायदा उठाया जा सकता है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS और भारतभर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
ग्राहक इस प्लान के तहत कई लोकप्रिय वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon & Astrotell, Gameium, Zing Music, WOW Entertainment, BSNL Tunes और Lystn Podcast शामिल हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
BSNL की बढ़ रही है लोकप्रियता
बीएसएनएल अपनी 4G सेवा के लॉन्च की तैयारी में जुटा हुआ है और इसके लिए डेटा सेंटर भी तैयार किया जा रहा है, जिसे टाटा द्वारा विकसित किया जा रहा है. 4G सेवा के शुरू होते ही BSNL के ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके अलावा, बीएसएनएल अपने 5G नेटवर्क पर भी काम कर रहा है. इसी कड़ी में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 5G नेटवर्क को हरी झंडी दे दी है.
यह भी पढे़: BSNL ने कराई करोड़ों IPL फैंस की मौज, मात्र ₹251 में मिल रहा 251GB डेटा का लाभ