‘24 घंटे में बंद हो जाएगा आपका BSNL सिम कार्ड’ – जानिए इस मैसेज की सच्चाई

BSNL KYC Scam: क्या आपको BSNL सिम ब्लॉक होने का मैसेज मिला? जानिए PIB फैक्ट चेक के अनुसार इसकी सच्चाई. जानें कैसे साइबर फ्रॉड से बचें और अपने मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखें.

By Rajeev Kumar | March 31, 2025 9:02 AM
an image

BSNL KYC Scam: हाल ही में बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों को एक फेक मैसेज मिल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनकी सिम टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा निलंबित कर दी गई है और अगले 24 घंटे में उनका सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा. साथ ही, उनसे एक दिये गए नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है ताकि वे इस समस्या से बच सकें.

क्या यह मैसेज असली है?

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस तरह के मैसेज को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. यह मैसेज देखने में एक सरकारी नोटिस जैसा लगता है, जिसमें सत्यमेव जयते, BSNL का लोगो, TRAI की मुहर और मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन (Ministry of Communication) का नाम शामिल होता है. इससे यह एक असली नोटिस जैसा प्रतीत होता है, लेकिन यह पूरी तरह फेक और धोखाधड़ी है.

फेक मैसेज से होने वाले संभावित नुकसान

साइबर फ्रॉड का खतरा – यह मैसेज ठगी का एक तरीका है, जहां कॉल करने पर साइबर अपराधी यूजर्स से बैंक डिटेल्स और ओटीपी मांग सकते हैं, जिससे उनका अकाउंट खाली किया जा सकता है.

व्यक्तिगत डेटा लीक होने का खतरा – यदि यूजर्स दिये गए नंबर पर कॉल करते हैं या कोई संदिग्ध लिंक क्लिक करते हैं, तो उनका निजी डेटा हैकर्स के हाथों में जा सकता है.

बैंकिंग धोखाधड़ी – चूंकि अधिकतर मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े होते हैं, इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी से वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Big Breakthrough: कॉर्निया पहुंचाने के लिए ड्रोन ने मिनटों में तय किया घंटों का सफर, हैरान करेगी कहानी

कैसे बचें इस तरह के फेक मैसेज से?

किसी भी अज्ञात नंबर पर कॉल न करें – अगर कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो उसमें दिये गए नंबर पर बिल्कुल भी कॉल न करें.

BSNL की आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर केयर से संपर्क करें – अगर आपको अपने नंबर को लेकर कोई संदेह हो, तो सीधे BSNL के कस्टमर केयर नंबर 1800-345-1500 पर संपर्क करें.

किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें – ऐसे मैसेज में अक्सर फेक लिंक दिये जाते हैं, जो आपको फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं.

पीआईबी फैक्ट चेक से वेरिफाई करें – यदि आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो factcheck@pib.gov.in पर मेल करके इसकी सत्यता की जांच कर सकते हैं.

सरकार और BSNL की आधिकारिक चेतावनी

भारत सरकार और बीएसएनएल ने स्पष्ट किया है कि कंपनी इस तरह के मैसेज नहीं भेजती है और ग्राहकों को किसी भी फर्जी नोटिस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. यदि आपको सिम से जुड़ा कोई वैध मैसेज मिलता है, तो वह BSNL के आधिकारिक नंबरों से आएगा, न कि किसी अनजान मोबाइल नंबर से.

मैसेज पूरी तरह से फेक

BSNL ग्राहकों को मिले ‘24 घंटे में आपका सिम बंद होने वाला है’ जैसा कोई भी मैसेज पूरी तरह से फेक और ठगी का हिस्सा है. इस तरह के मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर पर कॉल न करें. अपनी सुरक्षा के लिए आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें और संदेहास्पद मैसेज को पीआईबी फैक्ट चेक को भेजकर उसकी सच्चाई की पुष्टि करें.

यह भी पढ़ें: Dream11 पर लोग कैसे खेलते और जीतते हैं लाखों-करोड़ों के इनाम?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version