₹1500 में घर लाएं 1.5 टन AC, TATA का बेमिसाल ऑफर, डील डिटेल्स अंदर देखिए

अगर आप भी गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) खरीदने से चूक गए हैं, तो आपके लिए अभी एसी खरीदने का शानदार मौका है. क्योंकि, TATA के Croma पर एसी पर मिल रही है धमाकेदार डील. जिसमें आप को डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा.

By Shivani Shah | July 11, 2025 1:04 PM
an image

गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) के दाम भी गिर गए हैं. गर्मी खत्म होते ही ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon पर आधे दाम में एसी बिकने लगे हैं. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि आप सिर्फ 1500 रुपये में एसी ले जा सकते हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. जी हां, आप 1500 रुपये में एसी खरीद सकते हैं. लेकिन ये ऑफर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर नहीं बल्कि TATA के Croma पर चल रही है. Croma पर इस वक्त AC पर धांसू ऑफर्स मिल रहे हैं. जिससे आप सस्ते में एसी अपने घर ले जा सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं ऑफर्स के बारे में डिटेल्स में.

आधा भारत नहीं जानता AC में Star का मतलब? जान जाएंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती

Croma 7 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

हाल ही में लॉन्च हुए Croma 7 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC पर क्रोमा गजब का डिस्काउंट दे रही है. जिससे 42 हजार रुपये के एसी की कीमत सिर्फ 31,490 रुपये हो गई है. यानी कि सीधे 10,510 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस एसी पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. जिससे आप इस एसी को सिर्फ 28,490 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर 6500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. यानी कि अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर आप इस नए एसी को सस्ते में खरीद सकते हैं. जिससे इस एसी की कीमत लगभग 21 हजार रुपये हो जाएगी.

मिल रहा EMI का ऑप्शन

आप चाहे तो Croma के इस एसी को EMI पर भी खरीद सकते हैं. EMI पर खरीदने के लिए आपको बस 1482 रुपये देने होंगे. इसके बाद 24 महीनों तक आप को 1482 रुपये ही EMI भरने होंगे.

Croma 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC की खासियत

क्रोमा का यह 1.5 टन का एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की खपत कम करेगा. जिससे आप पर ज्यादा बिजली बिल का बोझ नहीं पड़ेगा. इस एसी में कंपनी ने कॉपर कंडेंसर लगाया है, जिससे यह टिकाऊ रहेगा और बेहतर कूलिंग देगा. साथ ही इस एसी पर क्रोमा आपको 1 साल की वारंटी और फ्री पेड इंस्टॉलेशन की सुविधा भी देगा.

AC के रिमोट में बस दबा दें ये खास बटन, रात में बिना ठिठुरन के आएगी अच्छी नींद, बिल भी उठेगा कम

कमरे में फैली उमस की हेकड़ी निकाल देगा यह डिवाइस, मिनटों में चिपचिपी गर्मी से दिलाएगा छुटकारा

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन, मौज में कटेगा मॉनसून

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version