Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

Ceiling Fan Buying Guide: अगर आप भी इस गर्मी सीलिंग फैन लेने की तैयारी में हैं तो थोड़ा ठहर जाइए. आमतौर पर लोग फैन चुनते समय केवल डिजाइन पसंद आने पर ही फैन खरीद लेते हैं. लेकिन नया पंखा लेने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

By Ankit Anand | April 26, 2025 9:49 AM
an image

Ceiling Fan Buying Guide: सीलिंग फैन की इतनी सारी वैरायटी होने के कारण सही विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एक अच्छा पंखा न केवल बेहतर हवा दे, बल्कि आपके घर की सजावट से भी मेल खाए. ब्लेड के मटेरियल से लेकर मोटर के प्रकार तक, कई चीजें हैं जो पंखा खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए. आज हम आपको वह 6 जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो किसी भी सीलिंग फैन खरीदने से पहले जरूर देखनी चाहिए. आइए जानते हैं…

Ceiling Fan Buying Guide: सीलिंग फैन खरीदने से पहले ध्यान में रखें यह 6 बातें

जगह तय कर लें

सबसे पहले यह तय करें कि फैन घर के किस हिस्से में लगेगा बेडरूम, लिविंग रूम, या किचन. अगर जगह नमी वाली है, तो डैम्प-लिस्टेड यानी नमी-प्रतिरोधक फैन चुनें. वहीं अगर फैन बाहर जैसे बालकनी, पोर्च या आंगन में लगाना है, तो आउटडोर वेदर-रेसिस्टेंट फैन का चुनाव करें.

छत की ऊंचाई का ध्यान रखें

  • 8 फीट या उससे कम ऊंची छतों के लिए लो-प्रोफाइल या फ्लश माउंट फैन सही रहते हैं.
  • ऊंची छतों के लिए डाउन रॉड माउंटेड फैन लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि फैन फर्श से कम से कम 7 फीट ऊपर होना चाहिए.

फैन की खासियतें

  • मोटर की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जिससे आवाज कम हो और परफॉर्मेंस बेहतर हो.
  • स्पीड सेटिंग्स ज़्यादा हों ताकि हवा को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकें.
  • रिमोट कंट्रोल या वॉल स्विच जैसी सुविधाएं इसे और भी आसान बनाती हैं.
  • अगर कमरे में रोशनी की ज़रूरत है, तो लाइट किट वाला फैन चुनें.

यह भी पढ़े: PM Modi AC Yojana 2025: मोदी सरकार फ्री दे रही AC? वायरल मैसेज का सच आया सामने

बिजली बचाए

एनर्जी स्टार सर्टिफाइड फैन बिजली की बचत करते हैं. साथ ही CFM (क्यूबिक फीट पर मिनट) प्रति वॉट रेटिंग देखकर आप यह तय कर सकते हैं कि कौन सा फैन सबसे कम बिजली में हवा देता है.

शोर न करे फैन

फैन खरीदने से पहले उसका नॉइज़ लेवल ज़रूर देखें. बेहतर होगा कि आप रिव्यू पढ़ें या स्टोर में टेस्ट करें.

बजट का ध्यान रखें

सीलिंग फैन की कीमत उसके साइज, ब्रांड और फीचर्स के अनुसार बदलती है. पहले से बजट तय कर लें और उसी के हिसाब से फीचर्स को प्राथमिकता दें.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version