ChatGPT Down: AI ने भी ले ली छुट्टी! दुनियाभर में नहीं काम कर रहा चैटजीपीटी, यूजर्स हो रहे परेशान
ChatGPT Down: आज सुबह से ही ChatGPT डाउन हो गया है. जिससे भारत और अमेरिका के यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में DownDetector पर यूजर्स ने ChatGPT के डाउन होने की शिकायत दर्ज की है. DownDetector रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही बार-बार उन्हें Error दिखाई दे रहा है.
By Shivani Shah | July 16, 2025 8:07 AM
ChatGPT Down: AI ChatGPT दुनिया भर में डाउन हो गया है. ChatGPT के डाउन होने के कारण कई यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें लॉगिन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ChatGPT के डाउन होने की शिकायत यूजर्स ने DownDetector पर की है. यूजर्स का कहना है कि, वे ChatGPT में Prompt डालने के बाद जवाब नहीं मिल रहा है. ChatGPT में बार-बार Error दिखाई दे रहा है. रिफ्रेश करने के बावजूद कुछ भी नहीं आ रहा है. हालांकि, इस आउटेज को OpenAI ने स्वीकार किया है और इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रही है.
ChatGPT हुआ डाउन | DownDetector में 3500 रिपोर्ट दर्ज
DownDetector के अनुसार, भारतीय और अमेरिकन यूजर्स ChatGPT के डाउन होने की समस्या से परेशान हैं. वेबसाइट के मुताबिक, 80% यूजर्स ChatGPT App का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जबकि 11% यूजर्स वेबसाइट और 6% यूजर्स ने लॉगिन से जुड़ी शिकायतें दर्ज की हैं. 3500 से भी ज्यादा अमेरिकन यूजर्स ने इस परेशानी को लेकर शिकायत की है. ChatGPT के डाउन होने की समस्या सबसे ज्यादा अमेरिका में देखा जा रहा है.
वहीं, सोशल मीडिया पर भी ChatGPT के डाउन होने की खबर तेजी से फैल रही है. ChatGPT के डाउन होने का कारण यूजर्स Ghibli image बता रहे हैं. यूजर्स ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि ChatGPT आज छुट्टी पर है.