आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI ChatGPT का इस्तेमाल आज धड़ल्ले से किया जा रहा है. कोई इसका इस्तेमाल ट्रेंड फॉलो करने के लिए कर रहा है तो कोई पढ़ाई के लिए. लेकिन आज तक कोई इसका सही इस्तेमाल करना नहीं जानता. कई लोग AI के फीचर्स से अनजान हैं. कई लोगों को नहीं पता कि AI सिर्फ उनकी पढ़ाई में ही नहीं बल्कि जॉब दिलाने में भी मदद कर सकता है. जी हां, AI का इस्तेमाल कर आप चाहे तो अपना ड्रीम जॉब हासिल कर सकते हैं. AI कई तरीकों से आपको आपका ड्रीम जॉब दिलाने में मदद करेगा. चलिए जानते हैं कैसे.
What Is AI Relationship: Gen Z को ले डूबेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस! क्या रिश्ते और शादी में भी इंसान की जगह ले लेगा AI?
मिनटों में बना कर देगा Resume
कोई भी नौकरी पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक अच्छा रिज्यूमे (Resume). आपके डिटेल्स से लेकर पढ़ाई, स्किल्स और इन्टरेस्ट के बारे में आपका रिज्यूमे ही बताता है. ऐसे में रिज्यूमे का परफेक्ट होना बहुत ज्यादा जरूरी है. हालांकि, कई लोग आज भी सही तरीके से रिज्यूमे नहीं बना पाते हैं. जिस कारण भी उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ता है. ऐसे में आप फ्री में अपना रिज्यूमे AI ChatGPT से कम समय में बना सकते हैं. आपको बस ChatGPT को अपने सारे डिटेल्स देने होंगे इसके बाद वह तुरंत आपके लिए एक परफेक्ट रिज्यूमे तैयार कर आपको दे देगा.
AI देगा करियर काउंसलिंग
कभी-कभी हम काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिरी हमें करना क्या है. वहीं, हम क्या करना चाहते हैं ये पता चल भी जाए तो बात इस पर आकर अटक जाती है कि शुरुआत कैसे करना है. ऐसे में अगर कोई अच्छा काउंसलर मिल जाए, जो हमें सही रास्ता दिखा सके तो फिर क्या बात है. हालांकि, करियर काउंसलिंग के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन आप चाहे तो फ्री में काउंसलिंग ले सकते हैं. इसके लिए आपको ChatGPT से बस पूछना होगी कि इस कोर्स या डिग्री के लिए कौन सा जॉब बेस्ट रहेगा. ऐसे में AI आपको आपकी पढ़ाई से जुड़े कई सारे करियर ऑप्शन आपको दे देगा.
वहीं, अगर आपको पता है कि क्या करना है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कैसे करना है तो फिर भी आप AI की मदद ले सकते हैं. आपको वह अच्छे-अच्छे ऑप्शन दे सकता है और साथ ही आपको उसके लिए कंपनी भी सजेस्ट कर सकता है.
खुद सर्च कर देगा जॉब
अगर आपको कोई जॉब ढूंढ़नी है तो फिर इसमें भी आपकी मदद ChatGPT कर सकता है. अलग-अलग वेबसाइट्स पर जॉब ढूंढने के सिर दर्द से आप आसानी से बच सकते हैं. ChatGPT का इस्तेमाल आप एक सर्च इंजन की तरह कर सकते हैं. ChatGPT पर आपको बस जॉब की डिटेल्स देनी है, जिसकी तलाश आप कर रहे हैं. इसके बाद आपको ChatGPT खुद जॉब ढूंढ कर दे देगा.
कंपनी के बारे में देगा जानकारी
आप सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि कंपनी के बारे में भी ChatGPT से जानकारी ले सकते हैं. क्योंकि, सिर्फ जॉब किस कंपनी में मिल रही है ये जानना काफी नहीं है. कंपनी के बारे में भी उतना ही जानना जरूरी है. कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन, रेटेंशन रेट, एवरेज सैलरी रेट आदि जानना जरूरी है. ऐसे में आप ChatGPT में बस कंपनी का नाम डालकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Apple और Meta की नजर Perplexity AI पर क्यों? जानिए इस AI स्टार्टअप में क्या है खास