Dell Commercial PC: बढ़ेगी सेल, इस दम पर कंपनी ने जतायी उम्मीद
Dell Commercial PC: डेल ने 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये की रेंज में पांच नये लैपटॉप मॉडल पेश किये हैं. इसके अलावा कंपनी ने प्रिसिजन सीरीज के तहत 2.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर एक लैपटॉप भी लॉन्च किया है.
By Agency | April 20, 2024 6:14 PM
Dell Commercial PC: डेल टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि नयी नियुक्तियों और आर्थिक वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष में उसके वाणिज्यिक व्यक्तिगत कम्प्यूटर की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. डेल टेक्नोलॉजीज इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और महाप्रबंधक (ग्राहक समाधान समूह) इंद्रजीत बेलगुंडी ने कहा कि तेजी से प्रौद्योगिकी को अपनाने की वजह से भी कंपनी के वाणिज्यिक उपकरणों की बिक्री बढ़ेगी.
उन्होंने कंपनी के एक नये वाणिज्यिक व्यक्तिगत कम्प्यूटर पोर्टफोलियो की पेशकश के मौके पर यह बात कही. बेलगुंडी ने कहा, हर साल नये छात्र कार्यबल में शामिल हो रहे हैं. पुराने उपकरणों को बदला भी जा रहा है. प्रौद्योगिकी का नया संस्करण अब आ रहा है और कई ग्राहक जिन्होंने महामारी के दौरान उपकरण लिये थे, वे अब उन्नत संस्करण लेना चाह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि साथ ही भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद से बिक्री बढ़ाने के भरपूर अवसर हैं.
कंपनी ने 1.11 लाख रुपये से 2.61 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाले पांच नये मॉडल पेश किये हैं. इसके अलावा डेल ने प्रिसिजन श्रृंखला के तहत 2.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर एक लैपटॉप भी पेश किया.