कूलर चलाते ही हो रही चिपचिपी गर्मी? कमरे में रख दें बस यह ₹5 वाली चीज, बोरिया-बिस्तर समेट भागेगा उमस

Cooler Hacks: बारिश के मौसम में कूलर चलाते ही कमरे में चिपचिपाहट महसूस होने लगती है. ऐसे में केवल 5 रुपये की बेकिंग सोडा की पोटली कमरे की नमी को सोख सकती है और उमस कम कर सकती है. बेहतर कूलिंग के लिए कूलर के साथ पंखा भी चालू रखें और खिड़की को थोड़ा खुला छोड़ दें ताकि हवा का प्रवाह बना रहे.

By Ankit Anand | July 11, 2025 12:27 PM
an image

Cooler Hacks: मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और कई इलाकों में भरी बारिश देखने को भी मिल रही है. बारिश का मौसम आने से भले भी गर्मियों से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन उमस भी काफी बढ़ गई है. गर्मी और उमस को दूर करने के लिए कई लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कूलिंग से ज्यादा चिपचिप वाली गर्मी महसूस करवाती है.

इस स्थिति में अब सवाल उठता है कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कूलर का चलाते समय ठंडक भी बरकरार रहे और कमरे में चिपचिपाहट भी न हो? अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और किफायती घरेलू उपाय अपनाकर आप कमरे की नमी को कम कर सकते हैं और कूलर की ठंडक को एसी जैसी ठंडी हवा में बदल सकते हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं इन उपायों को.

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बरसात के मौसम में कूलर चलाने पर अक्सर कमरे में चिपचिपाहट और उमस बढ़ जाती है. इसे कम करने का एक सबसे आसान उपाय है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना. बेकिंग सोडा हवा में फैली नमी को अपने अंदर सोख लेता है जिससे हवा थोड़ा सूखा महसूस होता है. इसके लिए बेकिंग सोडा को किसी कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और उसे कमरे के किसी कोने में टांग दें या फिर किसी एक कोने में टेबल पर बेकिंग सोडा को एक कटोरे में डाल कर रख दें. जब आप कूलर चालू करेंगे तो बेकिंग सोडा नमी को सोख लेगा जिससे कमरे में ठंडक के साथ-साथ चिपचिपाहट भी नहीं होगी.

पानी का पंप बंद कर दें 

जब हवा में नमी ज्यादा हो तो कूलर का पानी वाला पंप बंद कर केवल फैन का इस्तेमाल करें. इससे कमरे में नमी का स्तर ठीक रहता है और चिपचिपाहट या उमस महसूस नहीं होती. यह तरीका खासतौर पर मानसून के दिनों में काफी कारगर साबित होता है.

पंखा साथ चलाएं 

बरसात के मौसम में अक्सर लोग केवल कूलर या केवल पंखा चलाते हैं लेकिन ये सही नहीं है. इस मौसम में सिर्फ कूलर चलाने से कमरे में हवा का प्रवाह कम हो जाता है और नमी बढ़ने लगती है. इसलिए बेहतर है कि कूलर के साथ-साथ पंखा भी चलाएं. इससे हवा का संचार बना रहता है और कमरे में जमा हुई उमस भी कम होती है. यदि आपके रूम में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है तो उसे भी चला दें क्योंकि यह कमरे के अंदर मौजूद नमी को बाहर निकाल देता है.

Cooler चलाते ही हो रही चिपचिपी गर्मी? कमरे से दूम दबाकर भागेगा उमस, बस रख दें यह सफेद पाउडर

Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version