कमरे में फैली उमस की हेकड़ी निकाल देगा यह डिवाइस, मिनटों में चिपचिपी गर्मी से दिलाएगा छुटकारा

Dehumidifier: गर्मी और उमस के मौसम में पंखे और कूलर अक्सर असर नहीं दिखा पाते. ऐसे में एक खास डिवाइस मददगार साबित हो सकता है जो न केवल हवा को ठंडा करता है बल्कि उसमें मौजूद अतिरिक्त नमी को भी दूर करता है. इससे चिपचिपाहट भरी गर्मी से राहत मिलती है.

By Ankit Anand | June 22, 2025 2:12 PM
an image

Dehumidifier: जून का महीना खत्म होने को आया है और साथ ही कई सेहरों में मॉनसून की भी एंट्री हो चुकी है. बारिश के बाद मौसम में अक्सर चिपचिपी गर्मी महसूस होती है जो न सिर्फ पसीने-पसीने कर देती है बल्कि नींद और आराम भी छीन लेती है. ऐसे मौसम में न पंखा राहत देता है और न ही कूलर ठीक से काम करता है. एयर कंडीशनर भले ही बेहतर विकल्प हो लेकिन हर किसी के लिए इसे लगवाना और फिर बढ़ता बिजली बिल वहन करना आसान नहीं होता. ऐसे में एक छोटा सा डिवाइस डिह्यूमिडिफायर आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते है क्या है यह डिवाइस और कैसे काम करता है.

क्या है डिह्यूमिडिफायर (Dehumidifier)?

Dehumidifier एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो उमस को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह डिवाइस हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को सोखकर वातावरण को हल्का और ठंडा बनाता है.

यह भी पढ़ें: दिन-रात धकाधक चलाएं AC, फूटी कौड़ी भी नहीं आएगा बिल, बस जान लें यह सीक्रेट फॉर्मूला  

कैसे काम करता है?

डिह्यूमिडिफायर में एक फैन और कूलिंग कॉइल लगा हुआ रहता है. यह कमरे की हवा को भीतर खींचता है और उसे ठंडी कॉइल्स से होकर गुजारता है. इस प्रक्रिया के दौरान हवा की नमी पानी की बूंदों में बदल जाती है जो एक टैंक में इकट्ठा हो जाती हैं. इसके बाद नमी रहित हवा को फिर से कमरे में छोड़ा जाता है. इसका मूल उद्देश्य हवा की नमी को कम करना होता है जिससे चिपचिपाहट घटे और ठंडक का अहसास बढ जाए.

Dehumidifier के फायदे 

डीह्यूमिडिफायर के बहुत सारे फायदे हैं. यह आपके घर से अतिरिक्त नमी हटाकर हवा को अधिक आरामदायक और ताजगी भरा बना देता है. इसके इस्तेमाल से घर में नमी के कारण बनने वाले फफूंद पर नियंत्रण पाया जा सकता है, जिससे एलर्जी और सांस संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है. घर में सीलन और दुर्गंध जैसी समस्याएं भी इस डिवाइस की मदद से काफी हद तक कम हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: AC नहीं कर रहा कूलिंग? रिमोट से बदल दें बस ये वाली सेटिंग्स, एक झटके में कमरे को बना देगा शिमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version