ऐसे हालात में एक खास उपकरण काफी मददगार साबित हो सकता है. हम बात कर रहे हैं डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) की. दरअसल, बारिश के मौसम में उमस दूर करने के लिए एसी या कूलर से ज्यादा असर यह डिवाइस दिखा सकता है. आइए जानते हैं कि यह डीह्यूमिडिफायर कैसे काम करता है और कैसे आपको राहत पहुंचा सकता है.
Dehumidifier क्या होता है
डीह्यूमिडिफायर एक ऐसा डिवाइस है जो हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को खींचकर उसे पानी के रूप में एक कंटेनर में जमा कर देता है. इसके उपयोग से कमरे की हवा अधिक सूखी, हल्की और आरामदायक महसूस होने लगती है. जब हवा में नमी कम होती है, तो शरीर को कम पसीना आता है और गर्मी भी काम लगती है.
यह भी पढ़ें: AC वाले रूम में लोग क्यों रख रहे पानी से भरी बाल्टी? वजह जान आप भी करने लगेंगे ऐसा
Dehumidifier के फायदे
डीह्यूमिडिफायर के बहुत सारे फायदे हैं. यह आपके घर से अतिरिक्त नमी हटाकर हवा को अधिक आरामदायक और ताजगी भरा बना देता है. इसके इस्तेमाल से घर में नमी के कारण बनने वाले फफूंद पर नियंत्रण पाया जा सकता है, जिससे एलर्जी और सांस संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है. घर में सीलन और दुर्गंध जैसी समस्याएं भी इस डिवाइस की मदद से काफी हद तक कम हो जाती हैं.
AC की तुलना में कहीं ज्यादा किफायती
मार्केट में डीह्यूमिडिफायर की शुरुआती कीमत करीब 6,000 रुपये होती है, जबकि एक सामान्य एयर कंडीशनर की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक जाती है. इस हिसाब से देखा जाए तो डीह्यूमिडिफायर, एयर कंडीशनर की तुलना में पांच गुना सस्ता विकल्प है.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बारिश के मौसम में कितने नंबर पर चलाना चाहिए AC, जान जाएगा तो रहेगा उमस से कोसों दूर