आधा भारत नहीं जानता AC में Star का मतलब? जान जाएंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती

AC Tips: गर्मी हो या बरसात AC की डिमांड तो रहती ही है. ऐसे में बारिश के मौसम के शुरू होते ही एसी के दाम भी घटने लगते हैं. कई लोग इसी समय एसी खरीदना सही समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी खरीदते वक्त एसी में स्टार रेटिंग देखना क्यों जरूरी है? अगर नहीं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा.

By Shivani Shah | June 23, 2025 8:00 AM
an image

AC Star Rating Meaning | AC Tips: भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मार्केट में एयर कंडीशनर (AC) के दामों में गिरावट आ गई है. कई लोग इसी बात का फायदा उठाते हुए AC खरीद रहे हैं. AC खरीदने के दौरान आपने ये तो सुना ही होगा कि हमेशा AC स्टार रेटिंग देख कर ही खरीदना चाहिए. लेकिन कई लोग इस बात से अनजान हैं कि आखिर स्टार रेटिंग क्या है. आखिर इससे क्या फायदा होता है. आपको बता दें कि, AC खरीदने समय रेटिंग देखना बहुत जरूरी है. हालांकि, आज भी कई लोग इस बारे में नहीं जानते. अगर आप भी AC स्टार रेटिंग के बारे में नहीं जानते, तो इस खबर को जरूर पढ़िएगा.

AC के रिमोट में बस दबा दें ये खास बटन, रात में बिना ठिठुरन के आएगी अच्छी नींद, बिल भी उठेगा कम

AC में क्या होता है स्टार का मतलब?

कई लोग AC स्टार रेटिंग देख कर खरीद तो लेते हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि आखिर ये क्यों जरूरी है. आपको बात दें, AC पर दिए गए स्टार ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) तय करता है. BEE द्वारा AC पर दिए गए ये स्टार ये बताते हैं कि वह AC कितनी बिजली की खपत करेगा. ऐसे में सबसे कम स्टार यानी 1 स्टार वाले AC सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है. वहीं, 5 स्टार वाले AC कम बिजली की खपत करते हैं.

कौन सी स्टार वाला AC लेना सही?

ऐसे में ये सवाल उठता है कि कौन सा स्टार रेटिंग वाला AC खरीदना सही है. ऐसे में आपको बता दें कि, अगर आप ऐसी गर्म जगह में रहते हैं, जहां ज्यादा गर्मी पड़ती है, तो ऐसे जगह के लिए 5 स्टार रेटिंग वाली AC सबसे सही है. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन यह बिजली की कम खपत भी करेगा और आपको अच्छी कूलिंग भी देगा. हालांकि, आप का बजट वैसा नहीं है, तो फिर आप 3 स्टार AC भी खरीद सकते हैं. लेकिन इस से कम रेटिंग वाली एसी आपके लिए सही नहीं रहेगी.

इन्वर्टर AC-5 स्टार रेटिंग कॉम्बो है बेस्ट

वहीं, अभी इन्वर्टर AC का चलन बढ़ गया है. स्टार रेटिंग के साथ-साथ अगर आप इन्वर्टर AC खरीदते हैं तो आपको फायदा ही फायदा होगा. क्योंकि, इन्वर्टर AC बिजली की खपत कम करते हैं और लंबे समय तक चलते भी हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आप एसी खरीदते वक्त अच्छी स्टार रेटिंग वाली इन्वर्टर AC खरीदें.

कमरे में फैली उमस की हेकड़ी निकाल देगा यह डिवाइस, मिनटों में चिपचिपी गर्मी से दिलाएगा छुटकारा

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन, मौज में कटेगा मॉनसून

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version