डोनाल्ड ट्रंप अगर ताजमहल आते तो कैसा होता? इस बंदे की मिमिक्री ने इंटरनेट पर मचा दी धूम
Donald Trump Taj Mahal Funny Video: वायरल वीडियो में एक शख्स ने दिखाया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल देखने आते तो कैसा होता! उनकी मिमिक्री ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. देखें मजेदार वीडियो
By Rajeev Kumar | July 17, 2025 12:29 AM
Donald Trump Taj Mahal Funny Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने यह दिखाने की कोशिश की है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल घूमने आते तो उनका रिएक्शन कैसा होता. मजेदार बात ये है कि इस शख्स ने ना सिर्फ ट्रंप की आवाज की हूबहू नकल की, बल्कि उनके एक्सप्रेशन और बोलने के अंदाज को भी इतने शानदार ढंग से पेश किया कि लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं.
ट्रंप स्टाइल में ताजमहल की तारीफ
वीडियो में वह शख्स बोलता है- “It’s the most tremendous building, folks. I mean, look at this, no one builds like this. Maybe I will buy it!” (यह सबसे जबरदस्त इमारत है दोस्तों. कोई ऐसा नहीं बनाता. शायद मैं इसे खरीद ही लूं!)
इस लाइन के बाद ही वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और लोगों ने इसे ‘क्रिएटिविटी की मिसाल’ बताया.
सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा- “ट्रंप खुद सुन लें तो खुद को पहचान ना पाएं!”
दूसरे ने लिखा- “क्लास एक्ट! मिमिक्री का नया उस्ताद मिल गया!”
तीसरे यूजर ने कहा- “ऐसे वीडियो दिन बना देते हैं. शानदार!”
इस मजेदार वीडियो ने साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया क्रिएटिव टैलेंट से भरा पड़ा है. बिना किसी बड़े सेटअप या एडिटिंग के भी एक छोटी सी क्लिप कैसे इंटरनेट पर छा सकती है, इसका ये बेहतरीन उदाहरण है.