WATCH: सड़क पर गजराज के गैंग का आतंक, डर के मारे भागे लोग, देखें VIDEO

Elephant Attack WATCH VIDEO: केरल में तीन जंगली हाथियों ने सड़कों पर तबाही मचाई. वाहनों पर हमला, ट्रक को उठाकर फेंका और जनता में मचा हड़कंप. वायरल वीडियो में हाथियों की अनियंत्रित दौड़ और रिहायशी इलाके में दहशत का दृश्य सामने आया. वन विभाग की टीम ने उन्हें जंगल वापस भेजा

By Rajeev Kumar | July 27, 2025 6:52 PM
an image

Elephant Attack WATCH VIDEO: केरल में सड़क पर गजराज के तांडव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. केरल के मलप्पुरम जिले के करुवराकुंडु के थुव्वूर और इरिंगट्टिरी इलाकों में तीन हाथियों का एक झुंड सड़क पर उत्पात मचाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह जंगली हाथी परैयिनकुन्नु वन क्षेत्र से भटकते हुए रिहायशी इलाके में घुस आये और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

वीडियो में क्या है?

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड सड़क पर दौड़ता हुआ वाहनों की ओर झपट रहा है. एक हाथी ने मिनी पिकअप ट्रक को सामने से उठाकर पीछे धकेल दिया. इससे सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है. स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे, लेकिन हाथी जंगल की ओर लौट गए.

फसल और संपत्ति को हुआ नुकसान

ऑनमनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों ने खेतों की फसल और कई वाहनों को क्षति पहुंचाई. एक हाथी अक्काराकुलम के रिहायशी इलाके में एक कुएं में गिर गया, जिसे बाहर निकालने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

WATCH: रामायण से निकलकर गिद्धराज जटायु ने दिये सैलानियों को दर्शन, वायरल हो रहा VIDEO

WATCH VIDEO: डॉगेश ने बेमतलब ले लिया मगर से पंगा, ज्यादा तेज बनने का यही अंजाम

Viral Video: छत पर सोए मजदूर के पास आ पंहुचा शेर, पहले देखा फिर सूंघा और जो अंत में हुआ उसे देख सन्न रह गए लोग

Viral Video: नशे में बेसुध हो गया हाथियों का पूरा झुंड, जंगल में मच गया कोहराम, वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version