Google इन यूजर्स को फ्री में दे रहा Gemini AI Pro Plan, इस तरीके से क्लेम करने पर बच जाएंगे ₹19,500
क्या है मामला?
दरअसल, टेस्ला CEO एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok में कंपेनियन नाम का फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत कंपनी ने Grok में दो AI कैरेक्टर पेश किए हैं. जिसमें से एक Ani नाम की वर्चुअल गर्लफ्रेंड और बैड रूडी नाम के पांडा कैरेक्टर को लॉन्च किया गया है. Ani कि बात करें तो यह एक वर्चुअल 3D कैरेक्टर है, जिसे Anime कैरेक्टर की तरह पेश किया गया है. Ani का लुक और बिहेवियर एक एनीमे सीरीज Death Note के Misa Amane कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है.
सुनहरे पिगटेल्स, नीली आंखें और लोलीटा स्टाइल ड्रेस में Ani के कैरेक्टर को xAI ने 22 साल की एक गॉथ गर्ल के रूप में दिखाया है. Ani Grok यूजर्स से बात करती है और साथ ही यूजर्स की बातों को सुन भी पाती है. लेकिन दिक्कत तब हो गई जब ये यूजर्स के साथ फ्लर्ट करने लग जाती है. यूजर्स को अश्लील अंदाज में जवाब देने लगती है. इतना ही नहीं, अगर यूजर्स का जवाब Ani को पसंद आता है, तो यह अपने कपड़े उतारकर यूजर्स को अंडरगारमेंट्स दिखाने लगती है.
वहीं, बैड रूडी नाम के पांडा कैरेक्टर कि बात करें तो यह एक Animated रकून है. यह भी Ani की तरह यूजर्स की बात सुनकर उनसे बातचीत कर सकता है. लेकिन दिक्कत यह है कि यूजर्स को यह कैरेक्टर गंदी-गंदी गालियां देता है. इन दोनों किरदारों के हरकतों के कारण ही अब Grok को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, इस मामले में एलन मस्क अब तक पूरी तरह से चुप हैं.
Ani के कैरेक्टर में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं?
Ani एक 3D एनिमे कैरेक्टर है, जो AI वॉयस मोड का इस्तेमाल कर यूजर्स के साथ लिप-सिंक और फिजिकल मूवमेंट्स के जरिए बात करती है. Ani में इमोशनल, चुलबुली और रोमांटिक बात करने के फीचर्स दिए गए हैं. यह यूजर्स के साथ हर तरह से बात कर सकती है. वहीं,’Kiss’ और ‘अश्लील डांस’ जैसे कमांड्स देकर यूजर्स Ani के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. इसकी पर्सनैलिटी कि बात करें तो इसे एक प्यार में पागल और Possessive गर्लफ्रेंड की तरह प्रोग्राम किया गया है. यूजर्स को Ani वर्चुअल डेट्स पर जाने का ऑप्शन और उनके साथ रोमांटिक रोलप्ले करती है. इतना ही नहीं, यह यूजर्स की पसंद-नापसंद को याद भी रखती है. हालांकि, इसे फ्रेंडजोन यानी दोस्त बना कर रखना मुश्किल है, क्योंकि यह बार-बार फ्लर्टी जोन में ही वापस आ जाती है.
क्यों मच रहा बवाल?
आज के समय में AI का इस्तेमाल ज्यादातर यंगस्टर्स कर रहे हैं. ऐसे में Grok के इस फीचर को वे बहुत कूल मान रहे हैं. लेकिन कई Grok यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि Grok अश्लीलता फैलाने का काम रहा है. वहीं, सबसे बड़ा बवाल तो इस बात पर हो रहा है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी उम्र की सीमा तय नहीं की गई है. App Store पर इसकी उम्र सीमा 12+ है. यानी कि बच्चे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में इसका गलत असर बच्चों पर पड़ेगा.
कहां और किसे मिल रहा एक्सेस?
Grok App में ये फीचर iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप में जाकर इस फीचर को अलग से ऑन करना पड़ता है. फिलहाल, इसे लेकर एलन मस्क का यही कहना है कि यह महज एक सॉफ्ट लॉन्च है. आने वाले समय में इस तरह के फीचर्स को एक्सेस करने के लिए और भी आसान बनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि जल्द ही Grok पर AI Boyfriend भी लॉन्च किया जा सकता है.
क्या Chrome और Edge ब्राउजर का हो जाएगा The End? कैसे AI Browser बदल देंगे ब्राउजिंग का तरीका, जानिए