India में X बना No.1 News App! Elon Musk ने दिया एक शब्द का धमाकेदार रिएक्शन

Elon Musk News: अरबपति उद्यमी और एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. पोस्ट में, उन्होंने एक्स के एक शेयर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि यह प्लेटफॉर्म भारत में “ऐपस्टोर पर #1 न्यूज ऐप” के रूप में उभरा है.

By Rajeev Kumar | April 22, 2025 9:42 PM
an image

Elon Musk ने एक पोस्ट को री-शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है जिसमें दावा किया गया है कि उनका प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) अब भारत में Apple App Store पर नंबर 1 न्यूज ऐप बन चुका है.

X यूजर @cb_doge (DogeDesigner) ने लिखा,

“BREAKING: X is now the #1 news app on the AppStore in India.”

इस पोस्ट के जवाब में Elon Musk ने सिर्फ एक शब्द लिखा – “Cool”
जो अपने आप में सब कुछ कह गया!

📲 सोशल मीडिया रिएक्शन:
कुछ लोगों ने X की कामयाबी का जश्न मनाया,

तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि “X को इंडिया में बैन कर देना चाहिए.”

एक यूज़र ने मजाक में लिखा:
“माँ कहती थी टाइम मत खराब कर… अब बोलता हूँ News देख रहा हूँ X पर.”

फिलहाल X केवल Apple App Store पर टॉप पर है, Google Play Store पर नहीं.

यह भी पढ़ें: Elon Musk और Giorgia Meloni के बीच अफेयर? वायरल तस्वीरों पर मस्क ने तोड़ी चुप्पी!

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की मां का भारत प्रेम! पीएम मोदी के ट्वीट पर दिया इमोजी वाला जवाब

यह भी पढ़ें: Elon Musk Net Worth: 2 महीनों में ₹7 लाख करोड़ गंवाने के बावजूद कैसे बने रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति?

यह भी पढ़ें: Who Is Elon Musk: तकनीक को हथियार बनाकर एलन मस्क कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version