टेस्ला के नये रोबोट में क्या है खास?
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का नया रोबोट पहले जेनरेशन के मुकाबले इस बार और भी बेहतर तरीके से ट्रेन किया गया है. इसके साथ ही, इस रोबोट के हाथ और गर्दन को भी ज्यादा कार्यकुशल बनाने पर काफी काम किया गया है. इससे यह एकदम इंसानों की तरह मूवमेंट करता है. टेस्ला का दावा है कि कंपनी ने रोबोट का वजन 10 किलोग्राम तक कम और इसके मूवमेंट्स को 30 प्रतिशत तक फास्ट किया है.
चीजों को बारीकी से समझता है यह रोबोट
टेस्ला का नया ऑप्टिमस जेन 2 ह्यूमनॉइड रोबोट कितना बेहतर हो गया है, यह आप वीडियो में देखकर समझ सकते हैं. यह वीडियो एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस रोबोट के हाथ में सेंसर लगे हैं, जो चीजों को बारीकी से समझता है और उन्हें अच्छी तरह से एक जगह से दूसरी जगह पर रखता है. टेस्ला का ऑप्टिमस अब डांस, स्क्वैट करने से लेकर अंडे उबालने , आदि कई काम आसानी से कर सकता है. टेस्ला का यह रोबोट अब बेहतर टॉर्क-सेंसिंग, फुट-फाेर्स और आर्टिक्युलेटेड टो-सेक्शन से लैस है. समय के साथ कंपनी इसे और बेहतर और इंसानों की तरह हर काम करनेवाला बना रही है.
वीडियो हुआ वायरल
टेस्ला कंपनी ने नये ऑप्टिमस 2 में 11 डीओएफ ब्रैंड न्यू हैंड्स दिये हैं. ये पहले वाले वर्जन के मुकाबले काफी तेज हैं. यह रोबोट अपनी उंगलियों को भी आसानी से घुमा सकता है. बेहतर रिजल्ट के लिए टैक्टाइल सेंसिंग का इस्तेमाल सभी उंगलियों में किया गया है. इसका फायदा यह होगा कि रोबोट कुछ भी पकड़ेगा, तो उसका अंदाजा लगाया जा सकेगा. एलन मस्क के द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक और 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे री-पोस्ट किया है. इससे पहले रोबोट के पुराने वर्जन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.