EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस जून से अपने सदस्यों को एक नया डिजिटल तोहफा देने की तैयारी में है. EPFO 3.0 नाम का यह प्लेटफॉर्म आपको अपने पीएफ अकाउंट से मोबाइल के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देगा. अब पैसा सीधे आपके UPI अकाउंट में ट्रांसफर हो सकेगा या फिर आप ATM कार्ड के जरिए भी इसे निकाल पाएंगे.
EPFO 3.0 से क्या बदल जाएगा?
EPFO 3.0 के आने से अब पीएफ निकालने की लंबी प्रक्रिया और कागजी झंझट खत्म हो जाएगी. यह नया सिस्टम पूरी तरह डिजिटल होगा और आपके मोबाइल से ही PF निकासी, शिकायत रजिस्ट्रेशन और डिटेल अपडेटिंग जैसे काम आसानी से हो सकेंगे.
कितना पैसा निकाल पाएंगे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPFO 3.0 के जरिए एक बार में ₹1 लाख तक की निकासी UPI या ATM के माध्यम से की जा सकेगी. यह सुविधा देशभर के करीब 7 करोड़ पीएफ खाता धारकों को लाभ देगी.
ATM से निकासी कैसे होगी?
EPFO मेंबर्स को एक खास “PF विदड्रॉल कार्ड” मिलेगा, जो बैंक के ATM कार्ड जैसा होगा और PF अकाउंट से लिंक रहेगा. पैसे की क्लेमिंग ऑनलाइन होगी और 3 दिनों के अंदर कार्ड में अमाउंट क्रेडिट हो जाएगा, जिसे फिर ATM से निकाला जा सकेगा.
UPI से पैसा निकालने का तरीका
PF अकाउंट को आपके UPI ID या लिंक्ड बैंक अकाउंट से जोड़ा जाएगा. एक बार क्लेम करने पर पैसा सीधे आपके UPI वॉलेट में आ जाएगा. इसके बाद आप QR कोड स्कैन करके कहीं भी भुगतान कर सकेंगे.
मोबाइल से मिलेंगी ये सुविधाएं
नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी डिटेल्स अपडेट
OTP के जरिए वेरिफिकेशन
शिकायत दर्ज और ट्रैकिंग
क्लेम स्टेटस की लाइव ट्रैकिंग
किन शर्तों पर निकाला जा सकता है PF?
जॉब में रहते हुए PF निकालने के कुछ खास कारण जैसे शादी, मेडिकल इमरजेंसी, लोन चुकाना या घर खरीदने की स्थिति में ही निकासी की इजाजत दी जाती है. इसमें भी तय लिमिट होती है.
यह भी पढ़ें: Free Aadhaar Card Update: 14 जून से पहले मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करें आधार, जानें पूरा प्रॉसेस
यह भी पढ़ें: 18 करोड़ सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड लीक, जानिए कैसे बचें साइबर हमलों से
यह भी पढ़ें: फोन में छिपा है सीक्रेट मोड! लड़कियां कर रही हैं जमकर इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: App Uninstall करने के बाद भी नहीं छोड़ते पीछा! चोरी-छिपे एक्सेस करते हैं डेटा, ऐसे लगाएं इन पर ब्रेक
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?