रतन टाटा ने किया ट्वीट
जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि उनका किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी से कोई संबंध नहीं है. क्रिप्टो करेंसी में अपने निवेश से जुड़ी रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए टाटा ने एक ट्वीट में कहा, मैं लोगों से इससे दूर रहने का आग्रह करता हूं. मेरा किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी से कोई संबंध नहीं है.
क्या है ट्वीट में?
उन्होंने अपने निवेश के बारे में प्रकाशित एक लेख का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, यदि आप क्रिप्टोकरेंसी के साथ मेरे जुड़ाव का उल्लेख करने वाला ऐसा कोई भी लेख या विज्ञापन देखते हैं, तो वे बिल्कुल झूठ हैं और उनका मकसद नागरिकों के साथ घोटाला करना है.
आनंद महिंद्रा को लेकर भी उड़ी थी अफवाह
टाटा से पहले महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की खबरों से इनकार किया था. महिंद्रा ने इस संपत्ति में निवेश के दावे वाली रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह से मनगढंत और धोखाधड़ी वाली रिपोर्ट है. महिंद्रा ने दावा किया था कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में एक रुपये का भी निवेश नहीं किया है.
क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर फ्रॉड का जाल
अपने सुधि पाठकों को बता दें कि देश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है. भारत में ऐसे मामलों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जाने-माने अद्योगपतियों के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी बेचने का धंधा चलाया जा रहा है. ऐसे में इनसे बचकर रहने में ही भलाई है.